Central Bank announces the recruitment of 3000 Apprentice Vacancies.



Central Bank announces the recruitment of 3000 Apprentice Vacancies.


सेंट्रल बेंक द्वारा अप्रेन्टिस की 3000 जगह की भर्ती जारी की गई हे। सभी उम्मीदवार 21/03/2024 से 06/03/204 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता हे। भर्ती की फूल नोटिफिकेशन वेब साइट पर जारी कर दी गई हे। उम्मीदवार वेब साइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकता हे। नोटिफिकेशन पे से सभी जानकारी आप को मिल जाएगी। बाद मे अप्लाय कर सकते हे।

जगह : Apprentices

Total पद : 3000

Educational Qualification :- Graduate degree

Age : Candidate should be born between 01.04.1996 to 31.03.2004

Application Online Fee :-
All Candidates :- Rs. 800/- + GST
SC / ST /EWS/Women candidates :- Rs. 600/- + GST
PWBD candidates :- Rs. 400/- +GST

::: Form Important Dates :::
  • Form Starting Date : 21/02/2024
  • Form Last Date : 06/03/2024
  • Online Examination Date : 10/03/2024 (Tentative)
Selection Process :-

(I) Online Written Test (objective type)
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पांच भाग शामिल होंगे।
  • Quantitative, General English, & Reasoning Aptitude and Computer Knowledge
  • Basic Retail Liability Products
  • Basic Retail Asset Products
  • Basic Investment Products
  • Basic Insurance Products
(ii) Local Language Proof
उम्मीदवार को स्थानीय भाषा में कुशल होना चाहिए।
उम्मीदवार को VIII/X/XII का प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता होगी
ग्रेजुएट स्तर ने स्थानीय के रूप में अपने एक विषय का अध्ययन किया है
वह भाषा।

अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिग पीरियड 12 बारह महीने की होगी।

स्टाइपेन्ड :-
  • ग्रामीण/अर्ध-शहरी शाखाएं के लिए :- 15,000 रुपये
  • शहरी शाखाएँ के लिए :- 15,000 रुपये
  • मेट्रो शाखाएं 15,000 रुपये
Full Notification : Click Here

Official Website : Click here

Apprentice Registration : : Click Here

How to do fill application form of apprentice?

अप्रेन्टिसशिप भर्ती की ऑनलाइन आवेदनकी प्रक्रिया :-

फॉर्म फ़िल अप करने के लिए https://nats.education.gov.in/ वेब पर जाए। वेब खुल ने के बाद Student बटन पर क्लिक करना हे। क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन सामने आएगे। 1. Student Register 2. Student Login. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया हे तो आप लॉगिन करेगे। अगर नहीं किया हे तो रजिस्टर पर क्लिक करना हे। रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद जरूरी डोकयुमेन्ट जो फॉर्म फ़िल करने के लिए आवश्यक होगे, उसका लिस्ट शो होगा, फिर नीचे आपसे पूछा जाएगा Do you have above data to Enroll ? उस पर Yes क्लिक कर देना हे। फिर आपको Email एड्रेस और मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद सेंड OTP पर क्लिक करना हे, क्लिक करने बाद OTP सेंड हो जाएगा। OTP आनेक बाद OTP लिख देना हे और वेरिफाय OTP पर क्लिक करना हे। फिर Student रजिस्टर का फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म खुलने के बाद मागी हुई सभी जानकारी जेसे की आपका नाम, जेंडर, जन्म तिथि, आधार नंबर, केटेगरी,अनुभव की माहिती, आपका राज्य , जिल्ला इत्यादि सभी जानकारी अच्छे से पढ़कर, समजकर लिखनी हे। फिर नीचे आते ही आपकि Educational Qualification डिटेल्स पूछी जाएगी।
Educational Qualification मे आप कोन से कोर्स से पास हुए हे, कोर्स का पासींग साल, महिना और कितने प्रतिशत से पास हुए हे वो टाइप करना हे। बाद मे पासवर्ड रखना हे, जो आप चाहे। फिर सबमीट करना हे, सब मीट करने के बाद आपके Email एड्रेस पर एक लिंक सेंड होगी, जिसे आपको ऐक्टिवेट करना हे।

लिंक ऐक्टिवेट करने के बाद Email Id और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन करना हे। फॉर्म फ़िल करने के लिए 5 स्टेप को Complete करना हे।

पहले स्टेप मे पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना हे। फिर जेंडर, जन्म तिथि, माता का नाम।, पिता का नाम, टाइप करना हे, और अगर आप विकलांग हे तो Yes करेगे वरना No करना हे। फिर अगले स्टेप पर आ जाएगे। सेकंड स्टेप आपको Educational Qualification की माहिती देनी हे, और उसकी पासींग सर्टिफिकेट अपलोड करना हे। सर्टिफिकेट PDF मे अपलोड करनी हे। आपको जनरल स्किल के बारे मे लिखना हे, साथ ही मे आपको कौन कौन सी भाषा जानते हे, वो लिखना हे। फिर नेक्स्ट पेज पर आना हे। तीसरे स्टेप मे Communication information देनी हे। आपका पूरा ऐड्रेस पिन कोड के साथ लिखना होगा। प्रेजेंट और पर्मेनेट दोनों ऐड्रेस लिखना हे। चोथे स्टेप मे ट्रेनिंग प्रेफरेंस देना हे। आप किस डिस्ट्रिक्ट से ट्रेनिंग लेना चाहते जे वो सिलेक्ट कर सकते हे। बाद मे आप किस फील्ड से ट्रेनिंग लेना चाहते हो वो सिलेक्ट करना हे। लास्ट स्टेप मे बेंक की माहिती देनी हे। बेंककी माहिती मे बेंक IFSC कोड लिखना हे, IFSC कोड लिखते ही आप का बेंक नेम और ब्रांच ओटोमेटिक शो हो जाएगा। फिर बैंक खातेका नंबर और बेंक होल्डर का नाम लिखना हे। बाद मे बेंक पासबुक की PDF करके अपलोड कर देनी हे। फिर Save बटन पर क्लिक करना हे। लास्ट स्टेप पूरा करते ही नीचे आपको तीन विकल्प शो होगे। पहेला Edit दूसरा Print और तीसरा Final Submit. Edit पर क्लिक करने से आपने जो जानकारी दी उसमे फेरफार कर सकते। print मे आप ने दी हुई जानकारी की प्रिंट निकाल के अपने पास रख सकते हे, और Final Submit पे क्लिक कर के आप फॉर्म की जानकारी को फ़ाइनल सबमिट कर सकते हे।

फ़ाइनल सबमिट करते ही आपका देशबोर्ड ओपन हो जाएगा। नीचे आपको बहुत सारी भर्ती जो वर्तमान में चल रही हे, वो शो होगी। आपको सेंट्रल बेंक ऑफ इंडिया का नाम शो होगा। उस के सामने Apply का ऑप्शन होगा उस पे क्लिक करना हे। आपके देशबोर्ड और भी बहुत सारी भर्ती चल रही हे, अगर आप इलिजीबल हे तो आप जिस पद के लिए आप Apply करना चाहते हे उस पर क्लिक करके Apply कर सकते हे। लास्ट मे फी पेमेंट करना हे। यहा पे फॉर्म प्रोसेस पूर्ण होता हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form