Join Indian Army Recruitment of Agni veer - अग्निवीर


Join Indian Army Recruitment of Agni veer (अग्निवीर )

इंडियन आर्मी द्वारा 10 पास,12 पास,ITI पास पर विविध जगह पर भर्ती जाहेर की गई हे। जो उम्मीदवार भर्ती फॉर्म को भरने में रुचि रखता है, और फॉर्म को भरने की शैक्षणिक योग्यताएं के अनुसार योग्य हे, वे आवेदन कर सकता हे, आवेदन 13 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक आवेदन चलेगा। आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती जाहेरात को पूरी तरह से पढ़ ले, बाद मे आवेदन करे

ARO जामनगर

(Recruitment is for male only..)

Important तिथि :-
Form Start Date : 13/02/2024
Form Last Date : 22/03/2024

आवेदन Fee :- 250/-

भर्ती के लिए District :-
  • राजकोट
  • जामनगर
  • पोरबंदर
  • अमरेली
  • भावनगर
  • जूनागढ़
  • सुरेंद्रनगर
  • कच्छ
  • गिर सोमनाथ
  • बोटाड
  • मोरबी
  • देवभुमी द्वारका
  • पाटन
  • दीव
आयु सीमा :- Candidates born between 01 October 2003 to 01 April 2007
उम्मीदवार का जन्म 01/10/2003 से 01/04/2007 के बीच होना चाहिए

What are the education, height, weight and physical test criteria?

Edu. Qua. :-


1. अग्निवीर (GD)
  • Qualification : 10 pass with 45% marks in aggregate and 33% in each subject
  • Height : 168
  • Chest (Cms) : 77 (+5cm expansion)
2. अग्निवीर (टेकनिकल)
  • Qualification :- 10 pass/12 pass Pass in Science/ITI
  • Height :- 167
  • Chest (Cms) :- 76 (+5cm expansion)

3. अग्निवीर (ऑफिस आसिस्टंट, स्टोर कीपर टेक.)
  • Qualification :- 12 Passes in any stream (Arts,Commerce, Science) with 60% marks in aggregate and Minimum 50% in each subject.
  • Height :- 162
  • Chest (Cms) :- 77 (+5cm expansion)
4. अग्निवीर ट्रेड्स मेन
  • Qualification :- 10 pass
  • Height :- 168
  • Chest (Cms) :- 76 (+5cm expansion)
5 . अग्निवीर ट्रे.मेन
  • Qualification :- 10 pass
  • Height :- 168
  • Chest (Cms) :- 76 (+5cm expansion)
ऑनलाइन आवेदन फी : 250/-

भर्ती process
(a) Phase I - Online Computer Based Written Examination (Online CEE)
(b) Phase II - Recruitment Rally.

Full Notification : Click Here

Official Website : Click here

Apply Online : Click Here

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी :-

How to fill application of Agni Veer Indian army?

आवदेन करने की प्रक्रिया :-

आवेदन करने के लिए आर्मी की वेब साइट https://www.joinindianarmy.nic.in ओपन करे। वेब साइट ओपन होने के बाद Agnipath बटन पर क्लिक करके User Registration पर क्लिक करना हे
। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप से पूछा जाएगा की आप रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड से या 10वीं मार्कशीट के अनुसार करना चाहते हे। आप दो नो मे से कोई एक विकल्प पसंद कर सकते हे। आप रजिस्ट्रेशन आधार  कार्ड से करना चाहते हे तो, आप का आधार कार्ड मे नाम और 10वीं की मार्कशीट मे नाम दो नो मे समान होना चाहिए। फिर आप आगे बढ़ साकेत हे। फिर आपको डिजिलोकर पर क्लिक करना हे। डिजिलोकर पे क्लिक करने के बाद आप को आधार नंबर लिखना हे। फिर आपके आधार कार्ड मे जो फोन नंबर लिंक होगा उस पे OTP आयेगा। OTP आने के बाद Next पर क्लिक करना हे

फिर आप के सामने पर्सनल डिटेल्स का पेज का खुल जाएगा। पर्सनल डिटेल्स मे आप कोनसे राज्य की निवासी हे वो सिलेक्ट करना, बाद मे आपको फिर से आधार कार्ड नंबर लिखना होगा, आपको आपका नाम नहीं लिखना हे, वो ओटोमेटिक लिख कर आ आजेगा। फिर आपसे पूछा जाएगा की क्या आप का आधार कार्ड मे नाम तथा जन्म तिथि 10वीं मार्कशीट के अनुसार हे, यहा आपको Yes करना हे, No करेगे तो फॉर्म नहीं भर पाएगे। बाद मे अपने माता - पिता का नाम लिखना हे। फिर अपना फोन नंबर और ई मेईल ID लिखना हे। फिर सबमिट करना हे। फिर ई - मेईल ID पर एक OTP आएगा वो डालना हे।फिर आगे बढ़ाना हे।

आगे बढ्ने के बाद फिर से आपका पर्सनल डिटेल्स वाला पेज ही खुलेगा, जिस मे आपको अधिक जानकारी ओटोमेटिक ही आ जाएगी, आपको बस थोड़ी ही जानकारी देनी होगी। जेसे की आपका Gender, Marital Status, Height, District, तहसील आदि. फिर उसी पेज मे आपको आवश्यक योग्यता लिखिनी हे, और अपना पासवर्ड भी सेट करना हे। यहा आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता हे।


फिर लॉगिन करके आप को अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करना हे। क्लिक करने के बाद आप जिस पद (जगह) के लिए अप्लाय करना चाहते हे उस पर क्लिक करे। अप्लाय बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इन्सट्रक्शन का पेज खुलेग उसे आपको पूरी तरफ से पढ़ लेना हे। फिर Continue पर क्लिक कर देना हे। फिर आपका फॉर्म खुल जाएगा। फिर आपको अपना फोटो अपलोड करना हे जो 5 से 20 KB के बीच हीना चाहिए और हस्ताक्षर अपलोड करना जो 5 से 10 KB के बीच होना चाहिए। बाद मे रिलीजन और श्रेणी बताना हे। फिर सेव & कंटिन्यु पर क्लिक करना हे।

क्लिक करने के बाद आपको अपना पूरा पता (ऐड्रेस) लिखना हे। फिर वापस सेव & कंटिन्यु पर क्लिक कर देना हे। फिर आपसे पूछा जाएगा की आप स्पोर्ट्स पर्सन हे तो Yes कर देना हे, अगर No कर देना हे, आप स्पोर्ट्स पर्सन पर Yes करते हे तो आपको स्पोर्ट्स का नाम सिलेक्ट करना होगा। फिर अगर आप NCC हे तो Yes करेगे, NCC वालो को यहा पे स्पेशयल छूट मिल जाती हे, आपके पास किस प्रकार का NCC हे वो सिलेक्ट करना होगा। बाद मे आपकी अधिकतम योग्यता कितनी हे वो बताना होगा। फिर आपके पास LMV ड्राइविंग लाइसन्स हे तो Yes करना वरना No करके सेव & कंटिन्यु पर क्लिक करना हे।

बाद मे आपकी शिक्षात्मक योग्यता के अनुसार पूरी जानकारी देनी हे, जेसे की उतिर्ण वर्ष,रोल नंबर,प्रमाणपत्र नंबर, सारे विषय के मार्क्स आदि. Last पेज मे आपको अपना परीक्षा केंद्र सिलेक्ट करना हे, आपको कुल 5 केंद्र सिलेक्ट करने होगे। फिर Save कर देना हे। आवेदन की फी भरने से पहेले आपलो एक आवेदन वेरिफाय कर लेना हे। फी भरने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाता हे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form