Gujarat police 12472 Vacancies for the post of Constable & PSI


12472 Vacancies for the post of Constable & PSI by Gujarat police recruitment board.

गुजरात पोलिस भर्ती बोर्ड 2024 मे 12472 जगह की भर्ती पब्लिश की हे। भर्ती मे महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हे। दोनों के लिए अलग अलग जगह की भर्ती जारी की हे। भर्ती आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकारा जाएगा।आवेदन https://ojas.gujarat.gov.in वेब साइट पे 04 अप्रेल से 30 अप्रेल तक कर सकेगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर भर्ती संबंधी जानकारी एवं निर्देश पूरी तरह ध्यानपूर्वक पढ़ लेना होगा। सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मागी हे।

Post Name :-

Unarmed Police Sub Inspector (Male & Female)
Unarmed Police Constable (Male & Female)
Armed Police Constable (Male & Female)
Jail Sepoy (Male & Female)
Armed Police Constable (SRPF) (Male)

Advt No. :- GPRB/202324/1

Important Date for Online Application of Constable and Police Inspector :-

form Start Date :- 04/04/2024 (15:00)
Form Last Date :- 30/04/2024 (23:59)

Total Vacancy of Constable Plus PSI  :- 12472

What is the educational qualification and age limit required for Gujarat Police Recruitment?

For PSI
>>> Any graduate
>>> 21 to 35 Years (Candidate should be born between 30/04/1989 to 30/04/2003)

For Constable
>>> 12 Pass or Equivalent
>>> 18 to 33 Years (Candidate should be born between 30/04/1991 to 30/04/2006)
Relaxation of 5 (five) years for upper age limit
Reserved women candidates will get relaxation of 10 years in upper age limit...

Application Online Fee :-

General Category :-
PSI - 100/-
Constable - 100/-
Both (PSI+LRD) - 200/-
SC/ST/EWS/OBC/Ex-service man :- No Fee

Steps of Exam :-

PSI
1. Physical Test
2. Main Exam

Constable
1. Physical Test
2. MCQ Test

Full Notification : Click Here

Official Website : Click Here

What is Physical Efficiency Test criteria for the post of constable and psi?

पुरुष को 5000 मीटर दौड़ अधिकतम 25 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओ को 1600 मीटर दौड़ अधिकतम 9 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
एक्स सर्विस मेन को 2400 मीटर दौड़ अधिकतम 12 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
Physical Efficiency Test मे उतिर्ण हुए उम्मीदवार को Physical Standard Test उनको ले लिया जाएगा।

Candidate should continue the mobile number shown while filling the online application form. In future, recruitment process notifications from the board will be sent through SMS to candidate's mobile.
Last date to pay online fee is till 07/05/2024 (23:59). Fees will not be accepted in any manner after the last date of online fee payment. The candidate has to produce the printout of online fee paid receipt when called by the recruitment board. If the candidate has filled wrong information in the application form, his application will be rejected.

भर्ती की अधिक जानकारी :-

गुजरात पोलिस भर्ती बोर्ड ने पोलिस सब इंस्पेक्टर, पोलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती जो जारी की हे उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार PSI या कॉन्स्टेबल की जगह के लिए आवेदन करना चाहे तो ऑनलाइन ऐप्लीकेशन मे PSI या कॉन्स्टेबल पद सिलेक्ट करना होगा। यदि दोनों पद के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आवेदन मे Both ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके लिए आवेदन फी भी अलग होगी। आवेदन मे अपना पासपोर्ट साईज फोटो 15 KB से अधिक नही होना चाहिए। सिग्नेचर भी 15 KB अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करते समय नाम,उपनाम,पिता या पति का नाम 12वीं की मार्क्सशीट अनुसार लिखना होगा। और ऑनलाइन आवेदन करते समय मार्क्सशीट अपलोड करनी होगी। आवेदन कनफोर्म की प्रिंट निकालके अपने पास रखनी होगी,और मांगे जाने पर प्रस्तुत करनी होगी।

SC/ST/SEBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। और सभी महिला उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में दस (10) साल की छूट मिलेगी। हाल मे कॉन्स्टेबल,हेड कॉन्स्टेबल, ASI के सरकरी कर्मचारी को तीन साल की ऊपरी आयु सीमा मे छूट मिलेगी।

Commuter knowledge मे कोम्प्यूटर का बेजीक नॉलेज होना अनिवार्य हे। नॉलेज मे उसकी संबन्धित मार्क्सशीट या प्रमाणपत्र होना आवश्यक हे। या फिर किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ज्ञान में कोई डिप्लोमा/डिग्री/सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। या फिर कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा मे कंप्यूटर विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार गुजराती या हिंदी या फिर दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।

आगे बहुत सारी जानकारी वेब साइट पे आएगी। फॉर्म शुरू होने के बाद अधिक जानकारी दी जाएगी। फॉर्म केसे फिल करना उसकी भी सम्पूर्ण माहिती दी जाएगी। डोकयुमेन्ट कोन कोन से चाहिए वो भी लिस्ट रखी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक वेब साइट रेग्युलर चेक करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form