CMAT 2024 Online Registration has started.



CMAT 2024 Online Registration has started for examination.

CMAT - कॉमन मेनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट फॉर्म शुरू हो चुके हे। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। फॉर्म 29 मार्च से शुरू हुए हे, और 18 अप्रेल तक फॉर्म चलेगे। वे विध्यार्थी जो कब से इस टेस्ट का इंतजार कर रहे थे, वो अब अप्लाय कर सकते हे। ये फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजंसी (NTA) की वेब के माध्यम से भरा जाएगा। वेब साइट की लिंक नोटिफिकेशन मे दी गई हुही हे। नोटिफिकेशन मे सभी पात्रता तथा मापदंड को जानकार फॉर्म के लिए अप्लाय करे। इन्फोर्मेशन बुलटीन मे फॉर्म की तिथि,करेकशन तारीख, परीक्षा के लिए कितना समय वे सभी माहिती उसमे से मिल जाएगी। CMAT फॉर्म के लिए आवेदन पत्र की प्रतिकृति इन्फोर्मेशन बुलटीन मे दी गई हुई हे। 


Exam Name : Common Management Admission Test - CMAT 2024

Important Date for Cmat :-
  • Start Date :- 29/03/2024
  • Last Date :- 18/04/2024 (09:50 Pm)
  • Last Date of Fee Payment :- 18/04/2024 (11:50 Pm)
  • Correction Form Date :- 19 April 2024 to 21 April 2024
  • Exam Date :- May, 2024
  • Exam Duration :- 180 minutes (03:00 Hrs.)
  • Language of the Paper :- Only English
Application Fee :-

General - 2000/-
UR (Female)/EWS/ SC/ST/PwD /OBC - 1000/-
Third gender - 1000/-

Age :- No age restriction for appearing in CMAT Exam

Educational Qualification :-
Any Graduate
स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार, जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले डिकलेर किया जाएगा,वे आवेदन कर सकते हैं।

Notification : Click Here

Information Bulletin : Click Here

Website : Click Here

Apply Online Form : Click Here

How to fill Registration form of CMAT?

CMAT ऐडमिशन टेस्ट फॉर्म केसे फिल करे विस्तार जानकारी....

CMAT फॉर्म के लिए इस साल नई वेब साइड जारी की हे। फॉर्म फिल करने के लिए https://exams.nta.ac.in/CMAT/ वेब साइड पे जाके फॉर्म भर सकेगे। सबसे पहले एक ID बनानी होगी। रजिस्टर और लॉगिन के लिए। ID के लिए बहुत सारे ऑप्शन हे।

1. आधार नंबर
2. डिजिलोकर के माध्यम से (डिजिलोकर लॉकर मे खाता नहीं तो, आप को डिजिलोर मे पहेला खाता बनाना पड़ेगा। उसकी भी लिंक नीचे दी गई हुई हे।)
एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स ID से (आपके पास यह ID नहीं तो उसकी भी लिंक नीचे दी गई हुई हे।)
3. पासपोर्ट नंबर
4. पैन कार्ड
5. पासपोर्ट नंबर

ऊपर दिये गई किसे भी एक का उपयोग करके के ID बना सकते हे। ID क्रिएट करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना हे। रजिस्ट्रेशन मे मागी हु जानकारी फिल करके एप्लिकेशन नंबर आ जाएगा। ऐप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन हो जाएगे। फिर कोंटेक्ट डिटेल्स लिखनी हे। फिर पर्सनल डिटेल्स के पेज मे जन्म तारीख,केटेगरी। पहेचान के लिए ID प्रूफ नंबर,निवास की जगह,वार्षिक इन्कम ये सभी महिती लिखनी हे। आप जीस आवेदन के लिए फॉर्म फिल कर रहे हे, उस CMAT बटन पे क्लिक करना हे। परीक्षा के लिए चार (4) सेंटर पसंद करने हे। फिर अपने माता और पिता की शैक्षणिक योग्यता और उनका व्यवसाय लिखना हे।

फिर 10वीं, 12वीं और कॉलेज की जानकारी फिल करनी हे। सबसे पहले उतिर्ण होने का वर्ष,परीक्षा नाम,स्कूल का स्थान,स्कूल/कोलेज का प्रकार, परीक्षा पास की हे वो राज्य,परीक्षा बोर्ड,परिणाम मोड,रोल नंबर,स्कूल/कॉलेज का नाम और ऐड्रेस ये सभी जानकारी टाइप करनी हे। कॉलेज की जानकारी परीक्षा उतिर्ण स्थिति मे पास और अपीयरिंग ये दो ऑप्शन शो होगे, अगर पास हे तो पास सिलेक्ट करना हे, या फिर आप फ़ाइनल यर मे हे तो अपीयरिंग का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हे।

बाद मे डोकयुमेन्ट अपलोड का पेज खुलेगा, डोकयुमेन्ट मे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना हे। फिर प्लीस वेरीफाय मोबाइल नंबर पे क्लिक करके नंबर वेरिफाय करना हे। कनफोर्म ऐप्लीकेशन पे क्लिक कर के, कनफोर्म करना हे। ऐप्लीकेशन कनफोर्म करने के बाद फी पटमेंट बटन पे क्लिक करके फी भरनी होगी। फी नहीं भरी तो ऐप्लीकेशन फ़ाइनल सबमिट नहीं मानी जाएगी। CMAT 2024 के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं जाएगा। परीक्षा होल टिकिट के लिए वेब साइट चेक करना अनिवार्य हे। वेब साइट पे जाकर इन्फोर्मेशन बुलटीन को डाउनलोड करके सभी माहिती ध्यान पूर्वक पढे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से अपने ई-मेल जांचेते रहे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र उचित समय पर अपनी वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form