UPSC CDS II Examination 2024 Online Form

UPSC has Announced CDS II Recruitment Examination 2024 Online Form Start...


UPSC - यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने CDS भर्ती परीक्षा की फुल नोटिफिकेशन ओफिशियल वेब साइट पे जारी कर दी हे। कुल 459 जगह के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की हे। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा मे रुचि रखते हे, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे। ऑनलाइन फॉर्म तारीख 15 मे 2024 से शुरू हो गया हे। तारीख 04 जून 2024 तक फॉर्म भर सकेगे। फॉर्म भरने के पहेले आवश्यक योग्यता और अधिक सूचना को पढ़ लेना आवश्यक हे। फॉर्म की करेकशन तारीख दी गई हे। परीक्षा तारीख भी जारी कर दी हे।

Post Name :- CDS Combined Defence Services II परीक्षा 2024

Examination Notice No.
11 /2024.CDS- II

Total Vacancy Of CDS Exam 2024 :- 459



Age Limit :-
for IMA & INA Single Applicant's date of birth should be between 02 July 2001 to 01 July 2006
For Air Force Academy Applicant's date of birth should be between 02 July 2001 to 01 July 2005

Required Education Qualification :-

Applicant For I.M.A. and Officers Training Academy, Chennai - Bachelor Degree or equivalent.
Applicant For Indian Naval Academy - Degree in Engineering
Applicant For Air Force Academy - Degree (with Physics and Mathematics at 10+2 level) or Bachelor of Engineering.

Online Fee Process :-
all Applicant - Rs. 200/-
Female/SC/ST Applicant - Nill

Exam Important Date :-

Form Start Date :- 15/05/2024
Form Last Date :- 04/06/2024 Up to 06:00 Pm
Form Correction Date :- 05/06/2024 to 11/06/2024
Exam Date :- 01/09/2024

Requirement Notification : Click Here

Official Web Site : Click Here

Online Apply : Click Here

Exam Scheme CDS II 2024 :-

1. Written examination (लिखित परीक्षा)
2. Interview for intelligence and personality test (vide Part B of this Appendix) (साक्षात्कार)
for more details read CDS Exam 2024 Notification

Exam Center For CDS Examination 2024


How to do online CDS II (2) - Combined Defence Services Exam 2024 form..???

CDS परीक्षा का फॉर्म फिल करने के लिए UPSC की ओफिशियल वेब साइट ओपन करे। वेब साइट ओपन करने के बाद OTR पे क्लिक करना हे। फिर New Registration पे क्लिक करना हे। वहा पे नाम,आप का जेंडर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और G - mail ID, 10 वीं का रोल नंबर, माता - पिता का नाम ये सभी डिटेल्स फ़िल करनी हे। और पासवर्ड आप जो रखना चाहते वे रख सकते हे।

उसके बाद मोबाइल और G - mail मे OTR ID आ जाएगा। फिर लॉगिन कर के फॉर्म फिल कर सकेगे। लॉगिन करेने किए लिए मोबाइल नंबर,OTR नंबर या जीमेल ID का उपयोग कर सकते हे। लॉगिन के बाद देशबोर्ड पे CDS की ऑनलाइन की नोटिफिकेशन हे वहा पे पार्ट - 1 पे क्लिक करना हे। ऑनलाइन फॉर्म के लिए पार्ट 1 पार्ट 2 ये दोनों कंप्लीट करने हे।

पार्ट 1 पे क्लिक करने के बाद मागी हुए सभी माहिती फिल करनी हे। आप की केटेगरी कोनसी हे, ये सिलेक्ट करनी हे। शैक्षणिक योग्यता की माहिती मागी हुई अनुसार सिलेक्ट करनी हे। अपना पूरा ऐड्रेस लिखना हे। फिर पहेचान ID के लिए कोई भी एक पहेचान ID प्रूफ अपलोड करना हे। फोटो आईडी कार्ड के लिए आधार
कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्डका उपयोग कर सकते हे। फिर प्रेफेंस दे ने हे। उसके बाद पार्ट 1 कंप्लीट हो जाता हे। फिर दस्तावेज़ अपलोड का पेज खुलेगा। यहा पे दस्तावजे अलपोड करते समय खुच चीजों का ध्यान रखना हे।

उम्मीदवार द्वारा अपलोड की गई तस्वीर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने (अर्थात आवेदन शुरू होने की तारीख) से 10 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। फोटो पर उम्मीदवार का नाम और फोटो खींचने की तारीख स्पष्ट रूप से लिखनी अनिवार्य हे। हस्ताक्षर प्लेन वाईट पेपर मे पठनीय हो वही अपलोड करनी हे। अंतिम मे परीक्षा केंद्र सिलेक्ट करके फॉर्म को सबमीट करना हे। यहा पार्ट 1 और पार्ट 2 कंप्लीट हो जाते हे। फिर केटेगरी अनुसार फी भरनी हे। ऑनलाइन फी नहीं जमा करेगे तो फॉर्म रद किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form