ITBP Recruitment of Head Constable and Constable online Apply 2024


ITBP declare 51 Vacancy of Constable Recruitment Online form 2024...

ITBP - भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कुछ दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल की शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी की थी। 51 खाली रिक्तियों की भर्ती जारी की है। शॉर्ट नोटिफिकेशन में आवेदन शुरू तिथि 24 दिसंबर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 हे। जो उम्मीदवार आवेदन करने में रुचि रखता हे, और आवश्यक योग्यता को पूरा करता हे, वो फॉर्म फ़िल कर सकते हे।

Post Name (पद का नाम) :-
  • हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
  • कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
No. of vacant post :- 51

Education and age limit required for Head Constable and Constable :-

हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
Qua.12 पास + ITI मोटर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा।
Age :- 18 से 25 साल

कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
Qua. 10 पास + मान्य संस्था से संबंधित ट्रेड में ITI पास + मान्य फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का अनुभव।
Age :- 18 से 25 साल

Important Date :-

Online Form Start Date : 24/12/2024 (00:01) AM
Online Form Last Date : 22/01/2025 (11:59) PM

पसंदगी प्रक्रिया :-

Phase - I
  • शारीरिक दक्षता टेस्ट
  • शारीरिक मानक टेस्ट
Phase - II
  • मूल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • लिखित परीक्षा
Phase - III
  • प्रैक्टिकल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
Phase - IV
  • मेडिकल एग्जामिनेशन
Recruitment Full Notification : Click Here

Web Site के लिए : Click Here

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए :यहा क्लिक करे।

how to fill ITBP constable and head constable online form 2024...??

ITBP कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें...??

फॉर्म फिल करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करे। (आवेदन के लिए क्लिक करे।) क्लिक करते ही आवेदन का पेज खुल जाएगा। आवेदन पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे । रजिस्ट्रेशन में आवेदक का पूरा नाम लिखना है। प्रथम नाम में अपना surname लिखे, Middle नाम में अपना नाम लिखे, और Last नाम में अपने पिता का नाम लिखे। मांगी हुई माहिती फिल करें और अपना पासवर्ड सेट करें। रजिस्ट्रेशन यहां पर पूरा होता है। फिर लॉगिन पेज ओपन करें। लॉगिन पेज में ईमेल एड्रेस और जो पासवर्ड सेट किया है वो एंटर करे।

फिर आवेदन का पेज खुल जाएगा। पेज खुलते ही एक डैशबोर्ड शो होगा। सबसे पहले प्रोफाइल डिटेल्स बटन पर क्लिक करे। कुछ माहिती ओटोमेटिक फिल होगी जो आवेदक ने रजिस्ट्रेशन मे फिल की थी। आवेदक का पूरा एड्रेस टाइप कर लिखना है। आगे बढ़ने के बाद एजुकेशन की माहिती,जेंडर, कैटेगरी, आदि माहिती फिल करनी हे। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे। डॉक्यूमेंट पेज में आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। वे सूचना के अनुसार अपलोड करना है। बाद में apply बटन पर क्लिक करना है। उम्मीदवार जिस आवेदन के लिए अप्लाई करना चाहता है, उस पोस्ट पे अप्लाय बटन पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद डिक्लेरेशन पढ़कर i Agree बटन पर क्लिक करे। My Application पर क्लिक करके फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल सकते हे। एप्लीकेशन नंबर को सेव कर के रख ले। परीक्षा कॉल लेटर और आगे भर्ती की जानकारी के लिए नियमित रूप से वेब साइट चेक करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form