CSIR UGC NET DECEMBER 2024 Exam Form Start



CSIR UGC NET December Exam 2024 Online Apply Start...

CSIR - काउंसिल ऑफ साइंटिफिक & इंडस्ट्रियल रिसर्च ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), और आसिस्टंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हे। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में रुचि रखता है, और CSIR UGC NET के मापदंड को पूरा करते हे, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म 09 दिसम्बर 2024 से शुरू होगे। और फॉर्म फ़िल करने के लिए अंतिम तिथि 30 डिसेम्बर 2024 हे।

Post Name :-

जूनियर रिसर्च फेलो - JRF
असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर)
P.hD

Important Date of CSIR UGC NET December Exam 2024
  • Form Start Date :- 09/12/2024
  • Form Last Date :- 30/12/2024
  • Online fee Payment Last Date :- 31/12/2024
  • Online Form Correction Date :- 01/01/2024 to 02/01/2025
  • Exam Date of CSIR NET :- 16/02/2025 to 25/02/2025
  • Exam Duration :- 180 मिनट
  • पेपर माध्यम : English and Hindi
Exam Subjects :-

केमिकल सायन्स
लाइफ सायन्स
मॅथेमॅटिकल सायन्स
फिजिकल सायन्स
पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान

Limit of Age :- 
JRF :- 30 साल
लेक्चरर/आसिस्टंट प्रोफेसर :कोई आयु सीमा नहीं है।

Education Qualification Required


Application Online Fee :-
  • UR - जनरल के लिए : Rs. 1150/-
  • EWS/OBC के लिए : Rs. 600/-
  • SC/ST/PWD के लिए : Rs. 325/-
परीक्षा प्रणाली: परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा पेपर की पैटर्न

Notification के लिए : यहा क्लिक करे।

Exam Information bulletin के लिए : यहा क्लिक करे।

Web site : Click Here

Apply Online के लिए : यहा क्लिक करे।

How To Fill CSIR UGC NET December 2024 Exam Online form...??

CSIR UGC नेट दिसंबर 2024 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें…??

CSIR UGC NET Exam फॉर्म फिल करने के लिए ऊपर दी गई Online apply बटन पे क्लिक करे। फिर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे। सबसे पहले आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन पेज में 10 वीं प्रमाणपत्र के अनुसार पूरा नाम लिखे। माता और पिता का नाम लिखे। मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड्रेस लिखे उम्मीदवार को अपना Current और Permanent एड्रेस लिखना है। और पासवर्ड बनाना है। यहां रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होती है। फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म फिल करना है। लॉगिन ईमेल ID पर एप्लीकेशन नंबर Send किया जाएगा।

लॉगिन पेज में उम्मीदवार ने जो रजिस्ट्रेशन मे माहिती फिल करी हे वो शो होगी। फिर उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी है। PWD उम्मीदवार हैं तो उन्हें वो ऑप्शन सेलेक्ट करे। उम्मीदवारों को अपनी फैमिली इनकम सेलेक्ट करें। Next पेज में क्वालिफिकेशन के डिटेल्स फिल करनी है। जैसे की उत्तीर्ण साल,टोटल मार्क्स ,यूनिवर्सिटी का नाम, कॉलेज का नाम ये सभी माहिती फिल करनी हे। आवेदक कभी CSIR UGC NET परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो यस करना हे। आवेदन किस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑप्शन सिलेक्ट करे।Exam Center Details पेज में परीक्षा केंद्र पसंद करें। आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार केंद्र पसंद करें। बाद में माता और पिता की क्वालिफिकेशन की जानकारी देनी हे, और उनके व्यवसाय के बारे मे माहिती देनी हे। डॉक्यूमेंट पेज में फोटो,सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करें। कैटेगरी सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
Save Next बटन पर क्लिक करे , फिर फॉर्म चेक करे। फॉर्म में कोई भूल हो, तो वो सुधार करें, और फॉर्म को सबमीट करे। कैटेगरी अनुसार ऑनलाइन फीस का भुगतान करें। ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख ले। परीक्षा प्रवेश पत्र के लिए एप्लिकेशन नंबर Save कर ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form