SBI बैंक ने लद्दाख UT के लिए क्लार्क जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट & सेल्स) की भर्ती जारी की हे। कुल 50 पद के लिए भर्ती जारी की है। यह भर्ती सिर्फ लद्दाख UT स्टेट के लिए है। आवेदन के लिए फॉर्म शुरू तारीख 7 डिसेंबर हे। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 27 सितंबर 2024 है। उम्मीदवार आवेदन करने में रुचि रखता है, वो आवेदन कर सकते हे। आवेदन अंतिम तारीख पहेले करे।
Post Name :-
क्लार्क - Junior Associates (Customer Assistance and Sales)
विज्ञापन नंबर : CRPD/CR-SPLDRIVE/2024-25/23
Total Vacancy Of SBI Clerk Recruitment 2024 :- 50
UR : 23
SC : 4
ST : 5
OBC : 13
EWS : 5
Education Qualification :-
Graduate (स्नातक)
जो उम्मीदवार अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हे। तो उन्हें 31/12/2024 उससे पहले स्नातक परीक्षा पास करने का प्रमाण तैयार करना होगा।
Salary Pay :-
प्रारंभिक वेतन Rs. 26,730/- है
20 to 28 Years
ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।
Application fee :-
UR (जनरल)/EWS/OBC के लिए : 750/-
SC/ST/PWD/ESM के लिए : फी नहीं हे।
Important Date :-
Form Start Date : 07/12/2024
Form Last Date : 27/12/2024
प्रिलिम परीक्षा
मुख्य परीक्षा
परीक्षा पेपर की भाषा :-
इंग्लिश, हिंदी, उर्दू
Recruitment Full Notification : Click Here
Web Site के लिए : Click Here
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए : यहा क्लिक करे।
How to Fill SBI Bank Recruitment Of Clerk 50 vacancy 2024 Online Form..?
SBI बैंक क्लार्क 50 रिक्ति 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें..?
SBI क्लार्क ऑनलाइन फॉर्म फिल के लिए SBI वेबसाइट ओपन करे। वेबसाइट ओपन के बाद Career बटन पर क्लिक करे। Carrier पे क्लिक के बाद बहुत सारी current recruitment शो होगी। उम्मीदवार को Clerk - Junior Associate Recruitment पर क्लिक करके Apply ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना हे। क्लिक करते ही आवेदन पेज ओपन होगा। सबसे पहले फोटो Id या मार्कशीट अनुसार नाम लिखना है। मोबाइल नंबर और ईमेल ID लिखे।
Next पेज में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे। डॉक्युमेंट सूचना के अनुसार अपलोड करें। फोटो Latest खिंचवाया हुआ अपलोड करे। उसके बाद उम्मीदवार किस State के लिए अप्लाई करना चाहता हे, वो State सिलेक्ट करे। अपनी कैटेगरी,सब कैटेगरी सेलेक्ट करनी है। दिव्यांग आवेदकों को दिव्यांगता की माहिती देनी होगी। आगे मांगी सभी माहिती ध्यानपूर्वक फिल करें। ID कार्ड सेलेक्ट करें और उसका नंबर लिखे।आवेदक को अपनी जन्म तिथि लिखना है। अपनी जेंडर सेलेक्ट करे। आवेदक अपना पूरा एड्रेस लिखें।
Education Qualification मे उम्मीदवार ने जिस Stream से स्नातक कंप्लीट किया हे वो सिलेक्ट करे। ग्रेजुएशन में एक प्रमुख विषय कौन सा था वो सेलेक्ट करें। स्नातक किस यूनिवर्सिटी किया उसका नाम लिखें। स्नातक का उत्तीर्ण साल और मार्कस लिखे। वे उम्मीदवार जो स्नातक के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर में हैं उनको Last परीक्षा दी हे उसके मार्क्स और साल लिखे।
उम्मीदवार जो भाषा जानते हैं, वो भाषा लिखे। Next पेज में आवेदन फॉर्म को एक बार प्रीव्यू करके चेक कर ले। चेक कर के सबमिट कर दें। सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करें। फॉर्म का प्रिंट निकाल के रख ले। ID और पासवर्ड संभाल कर रख ले।
उम्मीदवार जो भाषा जानते हैं, वो भाषा लिखे। Next पेज में आवेदन फॉर्म को एक बार प्रीव्यू करके चेक कर ले। चेक कर के सबमिट कर दें। सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करें। फॉर्म का प्रिंट निकाल के रख ले। ID और पासवर्ड संभाल कर रख ले।
Tags
Current Recruitment