AIIMS has announced some vacancies for the post of Nursing Officer


All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Recruitment for Nursing Officer 2024

Post : Nursing Officer NORCET - 6

AIIMS द्वारा हर साल की तरफ इस साल भी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती जारी की हे। आवेदन फॉर्म की लिए तारीख 26 फरवरी 2024 से शुरू करी दी गई हे। आवेदन 17 मार्च 2024 तक कर सकते हे। आवेदन मे कोई भूल हो तो 18 मार्च 2024 से 20 मार्च तक कर पाएगे। फॉर्म के लिए सभी जानकारी वेब साइट से मिल जाएगी। फॉर्म के लिए सभी सूचना को विस्तार से पढ़ ने के बाद ही फ़िल करे। AIIMS नोकरी के लिए सुवर्ण तक हे। अंतिम तिथि तक राह न देखे और आवेदन कर ले। अंतिम तिथि मे साइड मे टाफिक के कारण आवेदन नहीं कर पाएगे।

Advt No. : 28/2024

Age Limit : 18 to 30 Years

Educational Qualification :-
GNM, B.Sc. (Hons.) Nursing, Post - Basic B.Sc. Nursing, B.Sc. Nursing

Application Fee :-
UR/ OBC : Rs. 3000/-
SC/ ST / EWS: Rs. 2400/-
PWD : Nil

Exam Proses :- 
Stage I: NORCET Preliminary
Stage II: NORCET Main

:: Form Important Date ::

Form Start Date : 26/02/2024
Form Last Date : 17/03/2024
Form Correction date : 18/03/2024 to 20/04/2024

Full Notification : Click Here

Official Website : Click here

Apply Online : Click Here


How to do fill online application form of AIIMS Nursing Officer?

ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी :-

फॉर्म को भरने की ले AIIMS की वेब साइट पे जाए,फिर रिक्रुमेंट पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद नर्सिंग ऑफिसर बटन पे क्लिक करे,फिर Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-6) पर क्लिक करे। ये स्टेप के बाद आवेदन पेज ओपन हो जाएगा।


आवेदन पेज मे आते ही फ़र्स्ट अकाउंट बनना हे। अकाउंट के लिए आपका पूरा नाम लिखना हे,अपने पेरेंट्स का नाम लिखना हे। आप कोनसी केटेगरी से आते हे वो सिलेक्ट करना हे। जेंडर भी बताना हे। मेरिटल स्टेस भी बताना हे। सभी जानकारी आपको दो बार वेरिफाय करनी होगी। जिसे फॉर्म मे कोई भूल न रहे। ID प्रूफ मे आप कोई ID सिलेक्ट कर सकते हे, जेसे की आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लायसेंस,वॉटर ID कार्ड इनमे से कोई ऑप्शन सिलेक्ट करना हे। ID सिलेक्ट करते ही उसका नंबर टाइप करना होगा। ID इश्यू तारीख,प्लेस और वेलीडिटी तारीख लिखनी हे, वो जानकारी Optional मे हे,उसे भर्ना चाहे तो भर सकते वरना ब्लैंक छोड़ दे।


फिर आप एक्ससर्विस मेन हे तो हा करना हे,नहीं हे तो नो करना हे। वेसे ही आप सरकारी कर्मचारी हे तो हा करना हे ,वरना नो कर देना हे। फिर जन्म तिथि लिखनी हे। आपका फोन नंबर और ईमेल ऐड्रेस टाइप करना हे। अल्टरनेट मोबाइल नंबर भी लिख सकते हे। आगे सेव करना हे।


सेव करने के बाद मोबाइल नंबर पे ID और पासवर्ड Send किये जाएगे, फिर आपको मोबाइल नंबर मे आया हुआ पासवर्ड टाइप करना हे और आपको जो नया पासवर्ड रखना चाहते हे वो टाइप करना हे। अकाउंट बनाने की प्रोसेस कंप्लीट होती हे।


फिर लॉगिन पेज पे शैक्षणिक योग्यता की जानकारी फ़िल करनी हे। जेसे की आपने GNM, B.Sc. (Hons.) Nursing, PBBSC, B.Sc. Nursing जो कोर्स किया हुआ हे वो सिलेक्ट करना हे। फिर यूनिवर्सिटी,कॉलेज का नाम,ऐडमिशन तारीख,पासींग की तारीख लिखनी होगी। नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना हे। रजिस्ट्रेशन का स्टेट और तारीख लिखनी हे। लास्ट मे ऐड्रेस लिखना होगा।

नेक्स्ट पेज मे आपके पास अनुभव हे तों उसकी माहिती देनी होगी। ओर्गनाइझेशन का नाम,पोस्ट का नाम,एम्प्लोय टाइप यानि की आप रेग्युलर,टेंपरेरी बेसिस पे थे या कोंन्ट्राक्ट बेसिस थे वो भी सिलेक्ट करना हे। अनुभव की तारीख भी लिखनी हे कब से लेके कब तक की तारीख देनी हे। अनुभव नहीं हे तो नो बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हे। फिर Pay बटन पे क्लिक करके आवेदन फी भरनी होगी। केटेगरी अनुसार फी शो होगी। फी के लिए आप नेट बेंकिंग का सहारा ले सकते हे। परीक्षा सेंटर कोई भी तीन रख रख सकते हे। बाद मे फोटो ग्राफ,हस्ताक्षर और लेफ्ट थंम इंप्रेशन अपलोड करना हे। डोकयुमेन्ट केसे होने चाहिए,किस साईझ मे अपलोड करने उसकी जानकारी उसके सामने ही बताई गई हे। फोटो 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। डोकयुमेन्ट jpg मे अपलोड करने हे। अपलोड डोकयुमेन्ट के सामने सभी दी गए ऑप्शन पे क्लिक करना हे। फिर फ़ाइनल सबमिट पेज आ जाएगा, साथ मे प्रिव्यू और Edit का ऑप्शन भी दिया हुआ हे, अगर फॉर्म कोई गलती की हो तो Edit बटन पे क्लिक करके ठीक कर सकते हे। कोई भूल न हो तो सबमिट कर देना हे। परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड के जानकारी आपके मोबाईल फोन मे आ जाएगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form