HPSCB has released 232 vacancies for the post of Junior Clerk


HPSCB Recruitment for 232 vacancies of Junior Clerk

हिमाचल प्रदेश स्टेट को - ओपरेटिव बेंक लिमिटेड ने 232 जूनियर क्लार्क आवेदन ले लिए भर्ती वेब साइट पे जारी की हे। आवेदन ऑनलाइन स्वीकारा जाएगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हुआ आवेदन नहीं स्वीकारा जाएगा। तारीख 06/03/2024 से 31/03/2024 के बीच मे आवेदन और फी स्वीकारी जाएगी। उसके बाद नहीं स्वीकारी जाएगी। फॉर्म की लिए वेब साइट पे लिंक दी गई हुई हे। भर्ती की आगे की जानकारी के लिए नियतरूप से वेब साइट चेक करते रेहना पड़ेगा। सभी आवश्यक मागी हुई योग्यता को पूरी पढ़ ने के बाद फॉर्म भरे।

पद : जूनियर क्लार्क

टोटल जगह : 232

Important Date :-


Form Starting Date :- 06/03/2024
Form Last Date :- 31/03/2024
Call Letter download Date :- 7 days before examination date
Online Examination Result Date :- 15 days after the conduct of the examination

Essential Qualifications :-

12 Pass with 50% or Graduate
(अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पेज 6 से देखे..)

Examinations Pattern :-

Phase-I Preliminary Examination
Phase-II Main Examination


Written Test Duration :
-
Phase-I :- 1 hour
Phase-II :- 2 hour

Age Limit :- 18 to 45 Years
(Candidates born between 01-01-2006 & 02-01-1979)

From Process
  • ऐप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन
  • ऑनलाइन फी पेमेंट
  • डोकयुमेन्ट अपलोड
भर्ती नोटिफिकेशन : Click Here

Official Website : Click Here

Apply Online : Click Here

How to do fill HPSCB Junior Clerk Online Application Form?

आवेदन की कंप्लीट जानकारी स्टेप by स्टेप...

आवेदन के लिए HPSCB की ऑनलाइन वेब साइट पे जाए। उस पे Latest Updates पे क्लिक करे। वह पे आपको ऑनलाइन लिंक मिल जाएगी। ऑनलाइन आवेदन IBPS की वेब के माध्यम से किया जाएगा। फिर Click here for new registration पे क्लिक करना हे। फिर आपको बेसिक इन्फोर्मेशन देनी होगी। पूरा नाम,मोबाइल नंबर,पता आदि. ध्यान रेखे की आपका नाम आपकी फोटो ID या मार्क्सशीट के अनुसार लिखना होगा। बाद मे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करनी हे। वे दोनों ही वाइट बेग्राउंड वाले होने चाहिए। अधिक माहिती नोटिफिकेशन मे दी गई हुई हे। आपल कोन से पोस्ट के लिए अप्लाय करना चाहते हे वो बताना हे। उसके नेक्स्ट पेज मे पूछा गया हे की आप बोर्ड ऑफ फ़्रीडम फाइटर उम्मीदवार हे, अगर हे तो उसकी माहिती देनी होगी। रिलीजन कोनसा यह बताना हे। आप हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी हे तो उसकी माहिती देनी होगी। परीक्षा सेंटर टोटल 6 सिलेक्ट करने होगे।


पर्सनल जानकारी देनी हे। जुड़वा भाई या बहन हे तो यस करे वरना नो कर दे। बाद मे GST इनवोइस सिंग ऐड्रेस सिलेक्ट करना हे। बाद मे आपकी फीस शो होगी जो आपको भरनी होगी। बाद मे 10वीं, 12वीं, स्नातक माहिती भरनी हे। जो पोस्ट अनुसार के अनुसार मागी हे। आपके पास हाएस्ट योग्यता हे तो वो भी फ़िल कर सकते हे। अनुभव की जानकारी देनी हे। आप कोन कोन सी भाषा अच्छी तरफ से पढ़,लिख और बोल सकते हे, वो लिखनी हे। फीर आपकी ऐप्लीकेशन फॉर्म प्रिव्यू होगी। I Agree का बटन जो हे उस पर क्लिक करे।

फिर लेफ्ट थंब इंप्रेशन और स्वहस्ताक्षर दिक्लेरेशन अपलोड करना हे, दिक्लेरेशन का फोरमेंट नोटिफिकेशन मे दिया हुआ हे। पेज नंबर 13 पे जाके देख सकते हे। किस साइज मे होना चाहिए उसकी भी जानकारी दी गई हुए हे।
लास्ट मे फी भर के फॉर्म की कंप्लीट प्रोसेस पूरी होती। ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए जानकारी भी ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी। कॉल लेटर के लिए (I) पंजीकरण संख्या/रोल नंबर (ii)  पासवर्ड के लिए  जन्म तिथि ली जरूरत पड़ेगी। परीक्षा के समय  फोटो ID प्रूफ मे कोई भी ID कार्ड कॉल लेटर के साथ ले जाना पड़ेगा।

फोटो के लिए अधिक माहिती :-
फोटोग्राफ हाल ही में पासपोर्ट स्टाइल कलर पिक्चर वाला होना चाहिए।फोटो लाइट व्हाइट, बैकग्राउंड वाला लिया गया हो। कैप, टोपी और चश्मा चश्मे वाले फोटो स्वीकार्य नहीं होगे। Dimensions 200 x 230 pixels तक रख सकते हे। फ़ाइल का आकार 20 kb -50 kb के बीच होना चाहिए। 50 kb से अधिक स्वीकारा नहीं जाएगा। यदि फोटो को फोटो के स्थान पर अपलोड नहीं किया जाता है, तो परीक्षा के लिए प्रवेश को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवार खुद उसी के लिए जिम्मेदार होगा।

सिग्नेचर के लिए अधिक माहिती :-
आवेदक के लिए सिग्नेचर काली स्याही पेन के साथ वाईट पेपर पर करना पड़ेगा। Dimensions 140 x 60 pixels होना चाहिए। फ़ाइल का आकार 10 kb -20 kb के बीच होना चाहिए। 20 kb से अधिक स्वीकारा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form