Railway Recruitment Board (RRB) 144 vacancies for the post of Technician.

RRB - Recruitment for the post of 9144 Technician 

RRB - रेलवे भर्ती बोर्ड 9144 पदो की भर्ती जारी करी दी गई हे। रेलवे मे सरकारी नोकरी के लिए सुवर्ण तक हे। 10 पास और ITI पास सभी उमेदवार को सरकारी नोकरी मिल सकती हे। भर्ती पद मे टेकनीशियन और टेकनीशियन ग्रेड सिग्नल पद जारी किए हे। ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च 2024 से 08 अप्रेल 2024 तक भर सकते हे। सभी उम्मीदवार को केटेगरी अनुसार ऐप्लीकेशन फी हे वो भरनी होगी,उसके बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। सभी जानकारी वेब साइट से मिल जाएगी।  केटेगरी अनुसार आयु सीमा भी रखी हुई हे। नोटिफिकेशन मे जन्म तिथि दी हुई हे, उकसे अनुसार जन्म तिथि होनी चाहिए। फॉर्म भरने से पहेले मुख्य वेब साइट मे दी हुई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले, और बाद मे अप्लाय करे।

विज्ञापन नंबर :- CEN : 02/2024

जगह
  • Technician Grade - I Signal
  • Technician Grade - III
कुल पद : 9144
  • टेकनीशियन ग्रेड I सिग्नल - 1092
  • टेकनीशियन ग्रेड III - 8052
शैक्षणिक योग्यता

1. टेक.ग्रेड I सिग्नल
Diploma in Eng., Degree in Eng., B.Sc. Physics/ Electronics/ Computer/ IT

2. टेकनीशियन ग्रेड III
10 Pass & ITI NCVT/ SCVT (Relevant Trade)

आवेदन के लिए फी

अन्य सभी उम्मीदवार के लिए : 500/-
SC/ST/Female/EBC/अल्पसंख्यक/एक्स सर्विस मेन : 250/-

आवेदन के लिए अगत्यकी तिथि
  • Form Start Date : 09/03/2024
  • Form Last Date : 08/04/2024
  • Form Correction Date : 09/04/2024 to 18/04/2024
Age Limit
Tec. Grade - I Signal :- 18 to 36 Years
Tec. Grade - III :- 18 to 33 Years

भर्ती नोटिफिकेशन : Click Here

Official Website : Click Here

Apply Online : Click Here

How to Apply in Railway Recruitment Board (RRB)?

RRB द्वारा सूचित किया जाता हे की फॉर्म भरने से भरने से पहले वेब साइट जारी की गई भर्ती सूचना को पढ़ ले।
अधूरी जानकारी से आवेदन करना उचित नहीं होगा। फॉर्म भरने के लिए बहुत सारे दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी। जेसे जे 10 वीं की मार्क्सशीट, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र,ITI की सभी वर्ष की मार्क्सशीट,आधार कार्ड,केटेगरी सर्टिफिकेट,बेंक खातेकी पासबुक,यदि (दिव्यांगता मे आते तो उसका सर्टिफिकेट),आएप्रेंटिस कोर्स कंप्लीट हे तो उसका भी प्रमाण पत्र।

नोटिफिकेशन मे दिए गई हुए केटेगरी सर्टिफिकेट फोरमेंट ही मान्य रहेगे। सर्टिफिकेट फोरमेंट के लिए नोटिफिकेशन पेज नंबर 39 से देख सकते हे। आवेदन के लिए आपको सबसे पहेले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा,रजिस्ट्रेशन मे मागी सभी जानकारी देनी होगी। यूसके बाद लॉगिन करना हे। लॉगिन के बाद उसमे भी सभी जानकारी जो पूछि गई हे वो टाइप करनी हे, फिर आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना हे। फोटो लेटेस्ट होना चाहिए। फिरआपके सामने एलीजीबल पोस्ट टू अप्लाय ऐसा लिखा हुआ शो गा,इसका मतलब हे की आप के सामने जो पोस्ट बताई गही हे उसके लिए आप अप्लाय कर सकते हे। आपको प्लस ऑप्शन पे क्लिक क्लिक करके प्रेफ्रेंस देना हे। फिर फॉर्म सबमिट करने से पहले प्रीव्यू ऑप्शन पे क्लिक करके फॉर्म को देख लेना हे, फिर सबमीट कर देना हे। लास्ट मे फी पेमेंट करके आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाता हे।

RRB ने अगर आपके फॉर्म को सबमिट करने के बाद कोई सुधार करना चाहते हो तो, उसकी भी तारीख जारी की हे, उस तारीख के बीच आप कोई भी सुधार कर सकते हे। फॉर्म सुधार करने के लिए तारीख 09/04/2024 से 18/04/2024 तक कर सकते हे। (नोंध रजिट्रेशन मे जो माहिती दी हे उसे आप सुधार नहीं सकते।)

पद के अनुसार वेतन नोटिफिकेशन मे दिया गया हे, टेकनीशियन ग्रेड III के लिए 19,900/- और टेकनीशियन ग्रेड I सिग्नल 29,200/- निश्चित किया गया हे। ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तारीख से पहले भर लेना आवश्यक होगा। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार भारत,नेपाल या भूटान के नागरिक होना चाहिए,अधिक जानकारी के लिए आवेदन सूचना पढे। उम्मीदवार को ध्यान से फॉर्म को भर्ना हे। उम्मीदवार ने आवेदन फॉर्म मे जन्म तिथि लिखी हे वो उनके 10वीं की मार्कशीट मे होनी चाहिए। दोनों मे जन्म तिथि समान नहीं होगी तो आवेदन रद हो सकता हे।

RRB ने विकलांग उम्मीदवार के लिए अलग अलग श्रेणियाँ दी हे। 1. VI द्रश्य हानी, 2. HI श्रवण हानी, 3. LD लोकोमोटर डिसेबिलिटी 4. MD मल्टीप्लाय डिसेबिलिटी। विकलांगता की अलग अलग श्रेणियाँ की अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेब साइट पे जाके माहिती देख सकते हे।

वेब साइड के लिए : यहा क्लिक  करे.
 
द्रष्टिहिन (VI),एक हाथ वाले, बौद्धिक विकलांगता,मस्कुलर डिस्ट्रॉफी उम्मीदवार को उतर लिखने के लिए लेखक (स्क्राइब) की सहायता की आवश्यकता होगी, उसके लिए भी भी नोटिफिकेशन मे विवरण किया गया हे। उसके की लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उल्लेख करना होगा। भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज मे होगी। पहेली कोम्प्यूटर आधारित CBT, दूसरी दस्तावेज़ वेरिफिकेशन DV, और तीसरी मेडिकल परीक्षा ME.

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद कोई सुधार भी सुधार नहीं हो सकता। CBT परीक्षा 13 भाषाओ ने ली जाएगी। फॉर्म भरते समय आपको भाषा सिलेक्ट करनी होगी। CBT परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड के लिए उम्मीदवारकों SMS और E - Mail ID द्वारा सूचित किया जाएगा। परीक्षा तिथि से पहले कॉल लेटर की डाउनलोड की सूचना भेज दी जाएगी। अधिक जानकारी की लिए वेब साइट को नियमित रूप से देखेना अनिवार्य हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form