RPF 4660 Vacancies for Constable & SI Post...



RPF Recruitment of 4660 Vacancies for Constable & SI Online Form...

RPF - रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स ने पहेली बार फॉर्म शुरू होने के 1 महीने पहले भर्ती की शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी हे। टोटल 4208 पदो की कॉन्स्टेबल भर्ती जारी की हे। जिसका विज्ञापन संख्या RPF 02/2024 हे। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता हे। फॉर्म शुरू होने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज़ अभी से ही कंप्लीट करके रख दे। आवेदन के लिए सूचना तथा केटेगरी अनुसार फी सभी माहिती नोटिफिकेशन मे पढ़ सकते हे। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 15 अप्रेल 2024 को लाइव होगा और 14 मे 2024 तक चेलेगा। करेकशन तारीख अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन मे दी गई हुही नहीं, फॉर्म शुरू होने के बाद विस्तृत नोटिफिकेशन मिल जाएगी। इसके लिए वेब साइट को चेक करते रहना पड़ेगा।

PwBD और गैर-भारतीय नागरिक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

Advt. No. :- 

CEN - RPF 01/2024
CEN - RPF 02/2024

पद :
Constable (कोस्टेबल)
Sub Inspector (SI) सब इंस्पेक्टर 

कुल जगह : 4660

Constable - 4208
Sub Inspector - 452

Education Qualification and Age Limit for Constable & SI

1. कोस्टेबल
10 पास अथवा इंकविलेंट
Age Limit :- 18 to 28 Years

2. सब इंस्पेक्टर
स्नातक
Age Limit : 20 to 28 Years

Starting Salary for Constable and Sub Inspector 

Con. :- 21,700/-
SI :- 35,400/-

Application fee for Recruitment Constable & SI
Other Candidates :- 500/-
SC/ST/Ex-Serviceman/Female/Transgender/Minorities/EBC - 250/-
(EBC यानि जिनकी आय प्रमाण पत्र मे Income 50,000/- से कम हो)

(वे उम्मीदवार जो परीक्षा मे उपस्थित हुए होगे उन्हे आवेदन फी 400/- रिफ़ंड कर दी जाएगी।)

Important Date for Online Application Con. and SI

Online Form Start Date : 15/04/2024
Form Last Date : 14/05/2024
Correction Date : 15/05/2024 to 24/05/2024

Scheme of Examination :-
Computer Based Test (CBT)
Physical Efficiency Test (PET)
Physical Measurement (PMT)

शॉर्ट नोटिफिकेशन : Click Here

Official Website : Click Here

Recruitment Process 4660 Vacancies Constable और Sub Ins.

CBT - Computer Based Test
PET - Physical Efficiency Test/ PMT - Physical Measurement Test
DV - Document Verification

PET PMT for Con. & SI

कॉन्स्टेबल

सब इंस्पेटर


Recruitment Full Notification

कॉन्स्टेबल 

Notification in English : Click Here

Notification in Hindi : Click Here

सब इंस्पेक्टर

Notification in English : Click Here

Notification in Hindi : Click Here

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहा : क्लिक करे।

How to do Online Form for Constable और Sub Inspector?

कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म केसे भरे?

ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब साइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing ओपन करे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के पहले एक आवश्यक सूचना।

जिन उम्मीदवार ने ALP भर्ती और टेकनीशियन मे रजिस्ट्रेशन किया हुआ था, उन्हे दुबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना हे। वे ID और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हे।

ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले अकाउंट बनाना हे। अकाउंट बनाने के लिए अपना नाम,माता का नाम,पिता का नाम, और Aadhaar Verification करना हे। इस प्रोसेस के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण होता हे। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर के ऑनलाइन फॉर्म फिल करना हे। फॉर्म भरते समय पर्सनल डिटेल्स लिखनी हे। फिर प्रेजेंट और परमेंट ऐड्रेस लिखना हे। और नेक्स्ट पर क्लिक करना हे। बाद मे Other डिटेल्स की माहिती देनी हे। साथ ही बेंक खातेकी माहिती लिखनी हे। जेसे अकाउंट नंबर,अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC कोड,ब्रांच जेसी माहिती देनी हे। फिर Educational Qualification जो मागी हे, वो लिखनी हे। उसका उतिर्ण साल,बोर्ड का नाम,डिस्ट्रिक्ट का नाम, ये सब लिखना हे। लास्ट मे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना हे। ध्यान रखना हे की फोटो NEW होनी चाहिए और 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। फिर फॉर्म को ध्यान से चेक करके फ़ाइनल सबमिट कर देना हे। भर्ती आवेदन के पहले भर्ती फूल नोटिफिकेशन पढ़ ले जरूरी हे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form