Gujarat High Court Recruitment of Translator Vacancy


HCG - Gujarat High Court Announced Translator Recruitment of 16 Post...

HCG - हाईकोर्ट ऑफ गुजरात ने थोड़े दिन पहेले ट्रांस्लेटर की 16 जगह की भर्ती के बारे मे सूचना दी थी। फाइनली ओफिशियल वेब साइट पे भर्ती की घोषणा कर दी हे। कुल 16 पद की भर्ती जारी की हे। ऑनलाइन फॉर्म 06 मे 2024 से शुरू हो चुका हे, और 26 मे 2024 तक फॉर्म फिल किया जाएगा। फॉर्म भरने के पहेले भर्ती की सूचना को पूरा पढ़ ले। जो उम्मीदवार भर्ती मे रुचि रखता हे, और आवश्यक मापदंड को पूरा करता हे, तो वे फॉर्म फिल कर सकते हे। आवेदन के लिए केटेगरी अनुसार फी भी जमा करनी हे। फी डिटेल्स वेब साइट मे जारी की हुई नोटिफिकेशन मे मिल जाएगी।

विज्ञापन नंबर : RC/B.1304/2023 -Translator

Post Name : Translator

Total Number of Vacancy :- 16

Age Limit :- 18 to 35 Years

ऊपरी आयु में छूट लागू है।



गुजरात हाईकोर्ट द्वारा ट्रांस्लेटर के पद पर सीधी भर्ती।

Form Important Dates :-

Form Starting Date : 06/05/2024
Form Last Date : 26/05/2024
Exam Test Date : 16/06/2024
Translation Date : July 2024
Viva voce Test Date : Aug. / Sep. 202

Pay Salary :- Rs. Rs.35,400 से Rs. 1,12,400/-

Required Education :- UG - Graduate

Online Fee Process :-
  • जनरल के लिए : 1500/-
  • शिड्यूल कास्ट,शिड्यूल ट्रिबस कास्ट, सोशियली एंड ऐज्यूकेशनली बेकवर्ड क्लास, इकोनोमेकली वेकर सेक्शन, एक्स सर्विस मेन, डिफ्रंटली अबेल्ड पर्सन के लिए - 750/-
परीक्षा की पध्धती :-
  • एलिमिनेशन टेस्ट (एमसीक्यू - टाइप)
  • ट्रांसलेशन टेस्ट
  • मौखिक परीक्षा
Recruitment Full Notification : Click Here

Web Site : Click Here

Apply Online : Click Here

एलिमिनेशन टेस्ट सिलेबस :-
  • 1. जनरल नॉलेज
  • 2. इंडियन हिस्टोरी & जिओग्राफी
  • 3. स्पोर्ट्स
  • 4. करंट अफेरंस
  • 5. अंकगणित/गणित
How To Fill Online Form Translator..???

गुजरात हाईकोर्ट मे ट्रांसलेटर का ऑनलाइन फॉर्म केसे भरे ??

ट्रांसलेटर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हाईकोर्ट गुजरात ओजस वेब साइट ओपन करे। वेब साइट ओपन करने के बाद ट्रांसलेटर की भर्ती जो चालू हे उसपे ऑनलाइन ऐप्लीकेशन पे क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आवेदन पोर्टल खुलेगा। उसपे सबसे पहेले रजिस्ट्रेशन करना हे। उसके आब आवेदन करना हे। रजिस्ट्रेशन मे बेझिक माहिती भरनी हे। इस प्रोसेस के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म शुरू कर सकते हे।

लॉगिन के बाद आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हे, वो पोस्ट सिलेक्ट करनी हे। उकसे बाद वैवाहिक हे या नहीं उसके बारे मे यस या नो मे फ़िल करना हे। आप जो केटेगरी मे आते हे, वे केटेगरी सिलेक्ट करनी हे, और केटेगरी प्रमाण पत्र का नंबर और तारीख लिखना हे। फिर ID प्रूफ के लिए पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट नंबर, वॉटर ID कार्ड इसमे जो अविलेबल हो उसका नंबर लिखना हे। फिर आप करेंटली स्टेट गवर्नमेन्ट के कर्मचारी हे तो उसकी माहीती भरनी हे। कोम्प्यूटर नॉलेज के लिए कोम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण पत्र का नंबर और इश्यू तारीख लिखनी हे।

आप का पूरा ऐड्रेस लिखना हे। फिर 10वीं, 12वी, और कॉलेज की माहिती फिल करनी हे। अगर ऐडिशनल Qualification हे तो उसकी माहिती भी फिल कर सकते हे। बाद मे आप के पास एक्सपीरियन्स हे तो, वो भी फिल कर सकते हे। अंत मे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना हे। फिर केटेगरी अनुसार फी जमा करके फॉर्म को सबमीट करना हे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form