RRC Northern Railway Announced Recruitment for Sports Quota Vacancy….
RRC - (रेलवे रिक्रुमेंट सेल) नोर्थन रेलवे मे स्पोर्ट्स कवोटा मे खाली जगह की भर्ती की घोषणा की हे। स्पोर्ट्स कवोटा अलग-अलग खेल के प्रकार हे। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना हे। केटेगरी अनुसार फी भी हे। फी की प्रोसेस की अधिक माहिती नोटिफिकेशन मे से मिल जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रेल से शुरू कर दिया हे। आवेदन 16 मे 2024 तक चलेगा। आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता और मापदंड को पढ़ना अनिवार्य हे। नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद मे आवेदन करे यही उम्मीदवार के लिए इतावह हे।
Post Name :- Sports Persons against sports quota (Group-D)
What are the Total Vacancy, educational, age limit, online application fee , criteria for RRC Northern Railway Sports Quota Recruitment ?
Total Vacancy :- 38
Required Educational :- 10 std pass or equivalent
Age Limit : 18 to 25 Years
No upper or lower age relaxation will be given
Online Application fee :-
all Candidate :- 500/-
400/- will be refunded after appearing in the trial.SC/ST/Women/Minorities/ Economically Backward Classes :- 250/-
refunded after appearing in the trial.
Important Date :-
Start Date - 16/04/2024
Last Date - 16/05/2024
Date of Trial - 10/06/2024
Online Application
Payment of Examination Fee
Uploading Documents
Uploading Documents
Payment Details Print
Application form Print
Application form Print
Requirement Full Notification : Click Here
Web Site : Click Here
Online Apply : Click Here
ऑनलाइन फॉर्म के लिए वेब साइट को ओपन करे। वेब साइट मे Notification No. RRC/NR-03/2024/Sports Quota/Gr-D पे Click here for Online Application बटन पे क्लिक करना हे। क्लिक करने के बाद आवेदन करने का पोर्टल ओपन हो जाएगा। फिर online Application वाले बटन पे क्लिक करना हे। मतलब की पहेले रजिस्ट्रेशन करना हे। फिर रजिस्ट्रेशन मे नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल ID,जन्म तारीख, जेंडर, केटेगरी, आधार कार्ड नंबर, आवश्यक योग्यता ये सभी माहिती फिल करनी हे।
यहा पे रजिस्ट्रेशन पूरा होता हे। ईमेल ID पर पासवर्ड Send किया जाता हे। फिर लॉगिन करना हे। लॉगिन के बाद आपने जो रजिस्ट्रेशन मे माहिती फ़िल की थी वो शो होगी। फिर ऑनलाइन केटेगरी अनुसार जो फी भरनी हे, वो पेमेंट करनी हे। फे पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग का उपयोग कर सकते हे। फी जमा करने के बाद आवश्यक योग्यता की माहिती भरनी हे। बाद मे ऑनलाइन डोकयुमेन्ट जो मागे हुए हे वे अपलोड करने हे। फिर पेमेंट की प्रिंट निकाल के संभाल के रखनी हे। फिर फॉर्म को एक बार चेक कर फ़ाइनल सबमीट कर देना हे। ऐप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट निकाल लेनी हे। ध्यान रखे की जन्म तिथि डोकयुमेन्ट के लिए 10वीं मार्कशीट,स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र LC, या फिर जन्म प्रमाण पत्र ही अपलोड करना चाहिए।
फोटो नंविनतम अपलोड करनी हे। और वाईट बेगग्राउंड वाला होना चाहिए। अन्य डोकयुमेन्ट क्लिर और पढ़ अच्छी तरफ से पढ़ सके ऐस तरफ से अपलोड करने हे। फॉर्म रद ना हो उसके लिए नोटिफिकेशन मे जरूरी सूचना जारी की हे। उसे पढ़ लेना आवश्यक हे।
Tags
Current Recruitment