RRB - रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2024 - 25 के केलेंडर अनुसार 8113 NTPC (Graduate) की भर्ती जारी करी दी हे।आवेदन ऑनलाइन फ़िल किए जाएगे। ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर 2024 से शुरू होगे। अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 हे। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती रुचि रखता हे, वे आवेदन कर सकते हे। आवेदन के पहेले RRB के वेब साइट पे भर्ती की सूचना अवश्य पढ़ ले।
Post Name (पद का नाम) :-
- Chief Commercial cum Ticket Supervisor (मुख्य वाणिज्यिक कम टिकिट सुपरविझर)
- Station Master (स्टेशन मास्टर)
- Goods Train Manager (माल ट्रेन प्रबंधक)
- Junior Account Assistant cum Typist (जूनियर खाता सहायक कम टाइपिस्ट)
- Senior Clerk cum Typist (सीनियर क्लार्क कम टाइपिस्ट)
Total Vacancy (कुल जगह) :- 8113
1. 17362. 994
3. 3 144
4. 1507
5. 732
Age Limit (आयु सीमा) : 18 से 36
Education Qua. (शैक्षणिक योग्यता)
Online fee (आवेदन के लिए फी)
सभी उम्मीदवार के लिए :- Rs. 500/-
(Rs. 400/- CBT परीक्षा मे उपस्थित उम्मीदवार को रिफ़ंड किए जाएगे।)
SC/ST/Female/EBC Transgender/ Ex-Servicemen के लिए : Rs. 250/-(Rs. 250/- CBT परीक्षा मे उपस्थित उम्मीदवार को रिफ़ंड किए जाएगे।)
Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)
Form Starting Date : 14/009/2024
Form Last Date : 13/10/2024
Last Date of Payment : 14/10/2024 to 15/10/2024
Corrections Date : 16/10/2024 to 25/10/2024
भर्ती प्रक्रिया :-
- प्रथम :- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT-I)
- दूसरा :- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT-II)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
- टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST)
- दस्तावेज़ वेरिफिकेशन (DV)
भर्ती फूल नोटिफिकेशन : Click Here
Official Website : Click Here
EBC का मतलब वे उम्मीदवार जिनकी आय 50,000/- से कम हे। वे उम्मीदवार को DV के समय EBC का प्रमाणपत्र जारी करना आवश्यक हे।
सभी पोस्ट के लिए स्नातक आवश्यक योग्यता हे। जूनियर और सीनियर क्लार्क के लिए कोम्प्यूटर पर हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिस्ट मे सक्षम होने चाहिए।
शॉर्ट नोटिफिकेशन : Click Here
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहा : क्लिक करे।
भर्ती की अधिक जानकारी :-
EBC का मतलब वे उम्मीदवार जिनकी आय 50,000/- से कम हे। वे उम्मीदवार को DV के समय EBC का प्रमाणपत्र जारी करना आवश्यक हे।
सभी पोस्ट के लिए स्नातक आवश्यक योग्यता हे। जूनियर और सीनियर क्लार्क के लिए कोम्प्यूटर पर हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिस्ट मे सक्षम होने चाहिए।
उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन मे फोटो सफ़ेद बेगग्राउन्ड वाला पासपोर्ट फोटो अपलोड करना हे।
सफ़ेद पेपर पर काली या ब्लू रंग की हस्ताक्षर करना हे।
परीक्षा का मे भाषा पसंद के लिए कुल 14 विकल्प होगे। अंग्रेजी दिफोल्ट भाषा हे। यदि कोई उम्मीदवार दूसरी भाषा सिलेक्ट करना चाहता हे, तो वे कर सकता हे।
केटेगरी अनुसार जाती सर्टिफिकेट किस प्रकार होना चाहिए वे नोटिफिकेशन मे पेज नंबर 41 से देख सकेगे।
परीक्षा के बाद डोकयुमेन्ट वेरिफिकेशन उस प्रकार का प्रमाण पत्र उम्मीदवार के पास होना आवश्यक हे।
RRB NTPC 8813 Vacancy Requirement का ऑनलाइन फॉर्म केसे भरे... ??
NTPC 8113 जगह स्नातक की ऑनलाइन फॉर्म फ़िल करने के लिए RRB की वेब साइट पे जाके अप को जिस RRB ZONE से पे अप्लाय लारना हे वो सिलेक्ट करे।
झोन सिलेक्ट करने के बाद एक के बाद के स्टेप को अच्छी तरह से पढ़कर फिल करना हे। नाम,एड्रेस,बेंक खाता के की माहिती,ऐज्यूकेशन की माहिती सभी माहिती ध्यान से फिल करनी हे। फिर अंत मे फोटो और हस्ताक्षर सूचना के अनुसार अपलोड करना हे, फिर आप को जिस पोस्ट के लिए अप्लाय करना हे उसे क्रम मे सिलेक्ट करना हे। और फ़ाइनल आवेदन कोफ़ाइनल सबमीट करना हे। केटेगरी अनुसार आवेदन फी भरनी हे। आवेदन के प्रिंट निकालकर रख देनी हे। आवेदन करने के बाद आगे की जानकारी परीक्षा कॉल लेटर जेसी सभी जानकारी ई - मेईल द्वारा भेजी जाएगी। नियमित रूप से RRB की वेब के देखते रहे।
Tags
Current Recruitment