Supreme Court of India Recruitment of Court Master & Assistant Online Apply

Supreme Court of India announced 107 Vacancy 2024 Online Form....

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने 107 खाली पद के लिए भर्ती जारी की हे। 107 पद में कोर्ट मास्टर,सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, एवं असिस्टंट पद के लिए भर्ती जारी की हे। आवेदन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा स्वीकार की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 4 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2024 है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के रुचि रखता हैं सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन पूरा पढ़ ले।

Post Name :-
  • कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)
  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
  • असिस्टंट
Total Vacancy of SCI :- 107

Education Qua. and Age Limit :-

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)
  • मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी में LLB की डिग्री।
  • 120 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में कुशलता।
  • 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान।
  • अनुभव :- सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सांविधिक निकायों में निजी सचिव/वरिष्ठ PA/PA/सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर न्यूनतम 5 वर्ष की नियमित सेवा।
  • Age :- 30 से 45 साल
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट :-
  • किसी मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी में स्नातक की डिग्री।
  • 110 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में कुशलता।
  • 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान।
  • Age :- 18 से 30 साल
पर्सनल असिस्टेंट :-
  • मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री।
  • 100 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में कुशलता।
  • 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान।
  • Age :- 18 से 30 साल
Salary (वेतनमान) :-
  • Rs. 67,700/-
  • Rs. 47,600/-
  • Rs. 44,900/-
Online Application Fee :-

UR (जनरल)/OBC के लिए : 1000/-
SC/ST/ESM/PWD/स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए : 250/-

आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भरी जाएगी।

Important Date :-
  • Form start Date : 04/12/2024
  • Form Last Date : 25/12/2024
Recruitment Full Notification : Click Here

Web Site के लिए : Click Here

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए : यहा क्लिक करे।

परीक्षा योजना एवं सिलेक्शन प्रक्रिया




How to Fill Supreme Court Of India 107 vacancy 2024 Online Form..?

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 107 रिक्ति 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें..?


सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 107 रिक्तियों का फॉर्म भरने के लिए ऊपर दिए बटन (आवेदन करने के लिए : यहा क्लिक करे।) उस पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आवेदन पेज ओपन होगा। पेज मे दो ऑप्शन शो होगे।
पहेला लॉगिन करने के लिए और दूसरा रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन मे सबसे पहेले उम्मीदवार को जिस पद के लिए अप्लाय करना चाहते हे, वो पोस्ट सोलेक्ट करना हे। फिर उम्मीदवार को अपना पूरा नाम 10वीं की मार्कशीट के अनुसार लिखना हे। मोबाइल नंबर और ईमेल ID लिखना है। यहां रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होता हे, फिर उम्मीदवार को Go To Application बटन पे क्लिक करना हे। क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म चार स्टेप में होगा। पहला एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, दूसरा कम्युनिकेशन,तीसरा क्वालिफिकेशन, चौथा डॉक्यूमेंट और फीस पेमेंट ये सभी स्टेप कंप्लीट करने हे। फिर आपको अपना परीक्षा केंद्र पसंद करना हे। अपना बेंक खाता की माहिती फिल करनी हे। उम्मीदवार को अपना प्रेसेंटऔर परमानेंट एड्रेस लिखना है। अगले पेज में 10वीं, 12वीं और स्नातक की माहिती फिल करनी हे। अंतिम पेज में डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। डॉक्युमेंट सूचना के अनुसार अपलोड करे। फिर प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को चेक करले। आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और ऑनलाइन आवेदन फी पेमेंट करे। फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form