RRC South South Eastern Railway Recruitment of Apprentice Online Form 2024


RRC South South Eastern Railway announced 1785 Vacancy of Apprentice Recruitment 2024...

RRC - रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1785 जगह के लिए अप्रेंटिस की भर्ती जारी की हे। यह आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार जाएगा। आवेदन 28 नवंबर से शुरू होगा, और 27 दिसंबर तक चलेगा। वे उम्मीदवार जो आवेदन करने में रुचि रखता है, भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले। नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के बाद आवेदन करना करना जरूरी हे।

Post Name :-

Apprentice (अप्रेंटिस)

Total Vacancy :- 1785

Education Qualification :-


10वीं पास + ITI आवश्यक ट्रेड के साथ

Age Limit :- 

15 से 24 साल

Online Application Fee :-
SC/ST/PWD/स्त्री के लिए :- फी माफ हे।
अन्य उम्मीदवार के लिए : 100/-

चयन का तरीका :-

4.1 चयन संबंधित ट्रेडों में अधिसूचना के विरुद्ध आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची (ट्रेड-वार) के आधार पर होगा। प्रत्येक ट्रेड में मेरिट सूची मैट्रिक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें न्यूनतम 50% (कुल) अंक होंगे। मैट्रिक के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से, उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त अंकों को गिना जाएगा, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर।

Important Date :-
  • Form Start Date :- 28/11/2024
  • Form Last Date :- 27/12/2024
Recruitment Full Notification : Click Here

Web Site के लिए : Click Here

Online आवेदन करने के लिए : यहा क्लिक करे।

उपलब्ध ट्रेनिंग स्लॉट :-

1. खड़गपुर वर्कशॉप
2. सिग्नल एवं दूरसंचार (वर्कशॉप)/खड़गपुर
3. ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर
4. SSE (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर
5. कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर
6. डीजल लोको शेड/खड़गपुर
7. सीनियर डीईई(जी)/खड़गपुर
8. TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर
9.EMU शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर
10. इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी
11. सीनियर DEE (जी)/चक्रधरपुर
12. इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर
13. कैरिज एवं वैगन डिपो/चक्रधरपुर
14. इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा
15. इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी
16. ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी
17. SSE (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर
18. इलेक्ट्रिक लोको शेड/बंडामुंडा
19. डीजल लोको शेड/बंडामुंडा
20. सीनियर डीईई(जी)/आद्रा
21. कैरिज एंड वैगन डिपो/आद्रा
22. डीजल लोको शेड/बीकेएससी
23. TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा
24. इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी
25. इलेक्ट्रिक लोको शेड/आरओयू
26. SSE (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/आद्रा
27. कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची
28. SR .DEE (जी)/रांची
29. TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची
30. SSC (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची

How to fill RRC, South Eastern Railway Apprentice 2024 online form..?

RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें..?

RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती क लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर दी गए Online आवेदन बटन पे क्लिक करे। बटन पर क्लिक करते ही आवेदन का पेज खुल जाएगा।सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर बाद में लॉगिन करे। रजिस्ट्रेशन में नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल ID, कैटेगरी,पहचान चिन्ह, आदि माहिती भरनी हे।डिवीजन/यूनिट और ट्रेड (पोस्ट) सेलेक्ट करना है। शैक्षणिक योग्यता में 10वी और ITI की माहिती फिल करनी हे। फिर Next बटन पर क्लिक करे। Next पेज में अपना स्थायी पता लिखना है। रजिस्ट्रेशन एक बार चेक कर ले फिर Proceed बटन पर क्लिक करे।

Proceed बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन ID शो होगी, वह Save कर ले। Next पेज मे फोटोग्राफ,सिग्नेचर,10वी और ITI मार्कशीट, केटेगरी प्रमाणपत्र अपलोड करे। 10वी मार्कशीट, ITI मार्कशीट, और कैटेगरी प्रमाण पत्र PDF फॉर्मेट में अपलोड करे। फोटो 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। फ़ाइल jpg मे और उसका आकार 500 KB से कम होना चाहिए। प्रोसीड बटन पे क्लिक करके आवेदन को सबमिट करे। आवेदन की प्रिंट निकाल कर रखले। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form