Commissioner of Health (COH) Recruitment of Staff Nurse online Apply 2024


COH Gujarat announced 1903 Vacancy of Staff Nurse Recruitment 2024...

कमिश्नर ऑफ हेल्थ, मेडिकल & मेडिकल एज्युकेशन ने फाइनली स्टाफ नर्स की भर्ती जारी कर दी। कुल 1903 पद के लिए भर्ती जारी की है। केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते हे। ऑनलाइन आवेदन 09 अक्टूम्बर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक कर सकते हे। वे उम्मीदवार जो आवेदन करने मे रुचि रखता हे, उन्हे ऑनलाइन आवेदन करने से पहेले नोटिफिकेशन पूरा पढ़ ले।

Post Name :- Staff Nurse

Total Vacancies of Gujarat Staff Nurse :- 1903

Category Wise Vacancy

Education Required :-

डिप्लोमा जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM)

बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (B.SC Nursing)

गुजरात नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिडवाइफ का स्थायी और नवीनीकृत पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Salary (वेतनमान) :-

प्रथम पाँच वर्ष के लिए 40,800/-

Age Limit for Candidate :-

20 वर्ष से कम नहीं और 40 वर्ष ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Online Application Fee :-

All Candidates Required fee :- 300 + Charge
SC/ST/OBC/EWS/PWD/Ex-Servicemen : No fee

आवेदन फीस ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भर सकते हे।

Important Date for CHO Staff Nurse :-
  • Form Start Date : 05/10/2024 (14:00)
  • Form Last Date : 03/11/2024 (23:59)
  • Last Date for Online Fee Payment : 04/11/2024
Recruitment Full Notification : Click Here

Web Site : Click Here

Ojas की वेब साइट पे आवेदन करने के लिए : यहा क्लिक करे।

कंप्यूटर ज्ञान :- 

कंप्यूटर ज्ञान के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र या मार्कशीट आवश्यक है।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में कंप्यूटर एक विषय के रूप में होने का प्रमाण पत्र आवश्यक हे।
कंप्यूटर विषय के साथ उत्तीर्ण कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।

Selection process Of Staff Nurse :-

परीक्षा OMR पद्धति से आयोजित की जाएगी
नर्सिंग विषय से 100 प्रश्न और गुजराती विषय से 100 प्रश्न MCQ के माध्यम से लिए जाएंगे।

How to Fill CHO Staff Nurse Online Form..?

CHO स्टाफ नर्स का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें..?


सरकारी स्टाफ नर्स का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Ojas की वेब साइट ओपन करे। वेबसाइट ओपन करने के बाद online application बटन पर क्लिक करे। बटन पर क्लिक करने के बाद apply बटन पर क्लिक करे। apply पर क्लिक करने के बाद स्टाफ नर्स III पोस्ट शो होगी। यहां से आवेदन शुरू होगा। Apply Now पर क्लिक करे।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले surname, Your Name, Father and Mother Name लिखे। फिर जेंडर, जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति,और जाति की माहिती देनी हे। अपना वर्तमान पता और स्थायी पता पूरा लिखे। अन्य विवरण में मांगी हुई माहिती फिल करें। आवश्यक योग्यता में आपने GNM किया है या फिर B.sc नर्सिंग वो सिलेक्ट करे।

बाद मे मार्क्स, किस यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण हुए हैं, उस यूनिवर्सिटी का नाम, उत्तीर्ण साल और सीट नंबर लिखे। गुजरात नर्सिंग काउंसिल की पंजीकरण तारीख और नंबर लिखिए। बाद में Save बटन पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर आएगा, वो Save कर लेना हे। फिर अपलोड फोटो और सिग्नेचर बटन पर क्लिक करे। एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख की सहायता से फोटो, सिग्नेचर अपलोड करे। अंत में कन्फर्म बटन पे क्लिक करके आवेदन को सबमिट करना हे। कन्फ़र्म की गई आवेदन की प्रिंट निकाल कर रख ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form