Post Name (पद का नाम) :-
Constable Driver (कॉन्स्टेबल ड्राईवर)
Total Vacancy (कुल जगह) :- 545
- जनरल : 209
- एससी : 77
- एसटी : 40
- ओबीसी : 164
- ईडब्ल्यूस : 55
Education Qua. (शैक्षणिक योग्यता) :-
SSC - 10 Std पास या समकक्ष
भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेन्स होना अनिवार्य हे।
Age Limit (आयु सीमा) :-
21 to 27 Years
उम्मीदवार की जन्म तिथि 07/11/1997 से 06/11/2003 के बीच की होनी चाहिए।
(ऊपरी आयु मे छूटछाट दी जाएगी।)
Application Fee Online (आवेदन फी प्रक्रिया) :-
SC/ST/एक्स सर्विस मेन : आवेदन फे माफ की गई हे।
(आवेदन फी ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी।)
Important date Constable Driver (महत्वपूर्ण तिथि) :-
- Form Start Date : 08/10/2024
- Form Last Date : 06/11/2024
सिलेक्शन प्रोसेस :-
- Phase 1 Physical Efficiency Test (PET)
- Phase 2 Physical Standard Test (PST)
- Written Test (OMR आधारित 100 मार्क्स)
- DV ओरिजनल डोकयुमेन्ट वेरिफिकेशन
- प्रेटिकल सकिल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
- मेडिकल परीक्षा
Recruitment Notification : Click Here.
Web Site : Click Here.
Apply online : Click Here
How To Fill ITBP Constable Driver Online Form 2024...?
ITBP कॉन्स्टेबल ड्राइवर का ऑनलाइन फॉर्म केसे भरे...?
ITBP वेब साइट पे जाके Recruitment पे क्लिक करे। क्लिक करने के बाद अगर अपने पहेले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ हे तो आप को सिर्फ लॉगिन करना हे। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हे तो सबसे पहेले रजिस्ट्रेशन कर ले। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल ओपन होगी। वहा पे आपको प्रोफ़ाइल अपडेट करनी हे। प्रोफ़ाइल मे आपने रजिस्ट्रेशन मे जो माहिती फिल की वो ऑटोमैटिक शो होगी। माता और पिता का नाम लिखना हे। पूरा ऐड्रेस टाइप करना हे। आपसे पुछेगे की आप स्पोर्ट्स मे रुचि रखते हे ? अगर Yes हे तो किस लेवल का स्पोर्ट्स प्रमाणपत्र आपके पास हे वो सिलेक्ट करना हे, नहीं तो No करना हे। शैक्षणिक योग्यता मे आपको 10 वीं पास + भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेन्स वो शैक्षणिक योग्यता सिलेक्ट करनि हे। फिर 10 वीं पास किस स्कूल या किस बोर्ड से की हे उसका नाम लिखना हे,और आपको कितने मार्क्स मिले हे वो लिखना हे। बाद मे जेंडर,आपकी केटेगरी कोनसी हे, आप ITBP के कर्मचारी हे, या एक्स सर्विस मेन या फिर Unemployed हे तो वहा पे Right Click करना हे। फिर अन्य माहिती पूछी जाएगी जेसे की..
क्या आप 1984 के दंगों में मारे गए पीड़ितों के आश्रित हैं
क्या आप 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के आश्रित हैं
उपर्युक्त तीनों में से किसी से प्रभावित नहीं हैं
ऊपर दिए गए तीनों मे से एक भी आपको लागू नहीं होता हे, तो आप Last Option पे Right Click करे। फिर पासपोर्ट Size का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना हे। फिर DASHBOARD पे Apply बटन पे क्लिक करना हे। कॉन्स्टेबल ड्राइवर की पोस्ट सिलेक्ट करनी हे, और ऑनलाइन आवेदन फी पेमेंट करना हे। फी पेमेट के बाद आपके DASHBOARD Application has been submitted लिख कर आ जाएगा। यहा आवेदन प्रोसेस सम्पूर्ण होता हे। आवेदन की प्रिंट के लिए My Application पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हे।
Tags
Current Recruitment