RRC North Central Railway Recruitment of Apprentice 1679 Vacancy


RRC North Central Railway Announced Apprentice total 1679 Vacancy Apply Online....

RRC - (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने टोटल 1679 पद की अप्रेंटिस की ऑनलाइन भर्ती की घोषणा की हे। कुल 1679 जगह की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की हे। 10 वीं पास + ITI पास उम्मीदवार के लिए नोकरी के सुवर्ण तक हे। नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ के अप्लाय कर सकते हे। जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने मे रुचि रखता हे, वो 16 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकता हे। और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूम्बर 2024 हे।

नोटिफिकेशन नं. : RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2024

Post Name (पद का नाम) :- अप्रेंटिस 

सम्मिलित ITI ट्रेड के नाम :-
  • फिटर
  • वेल्डर (जी एंड ई)
  • आर्मेचर वाइन्डर
  • मशीनिस्ट
  • कार्पेंटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • पेंटर
  • मैकेनिक
  • इन्फोर्मेशन और कोम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम मेंटेनेन्स
  • वायरमैन
  • ब्लैक स्मिथ
  • प्लंबर
  • मैकेनिक सह ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कोम्यूनिकेशन सिस्टम
  • हेल्थ सेनीटरी इंस्पेक्टर
  • मल्टीमीडिया और वेब पेज डिजाइनर
  • MMTM
  • क्रेन
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
  • स्टेनोग्राफर (हिंदी)
  • टर्नर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग आसिस्टंट (COPA)
Total Vacancy (कुल पद) :- 1679

Education Qua. (शैक्षणिक योग्यता) :-

उम्मीदवार 10 वीं या 12 वीं 50 % मार्क्स से साथ उतिर्ण होना चाहिए।
टेक्निकल योग्यता मे ऊपर दी गई ट्रेड सबंधित ITI पास होना आवशयक हे।

Age Limit (आयु सीमा) :-

15 to 24 Years
ऊपरी आयु मे केटेगरी अनुसार छूटछाट लागू की जाएगी।

Date Required to Apply Online (ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक तिथि)
  • Form Start Date : 16/09/2024
  • form Last Date : 15/10/2024
Online Fee Payment (आवेदन फी की प्रक्रिया) :-
  • जनरल (UR),OBC/EWS के लिए : 100/-
  • SC/ST/PWD/वुमन के लिए : फी नहीं हे।
चयन की प्रक्रिया :-

ऐप्लीकेन्ट सिलेक्शन 10 वीं के मार्क्स आधारित किया जाएगा।
मेरिट सूची तैयार की जाएगी उनको डोकयुमेन्ट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Division Name :-
  • प्रयागराज (PRJY) (मेक। विभाग)
  • झाँसी (JHS) (इले. विभाग)
  • वर्कशॉप झाँसी
  • आगरा(AGC)
भर्ती फूल नोटिफिकेशन : Click Here

Apply Online : Click Here

Official Website :Click Here

How To fill North Central Railway Recruitment of Apprentice Online form..?

नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे अप्रेन्टिस का ऑनलाइन फॉर्म केसे भरे..?


नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे अप्रेन्टिस का ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दी गई ऑनलाइन अप्लाय पर क्लिक करे। फिर पेज ओपन हो जाएगा। पेज खुलते हे भर्ती नोटिकेशन, आवेदन की अंतिम तिथि, विज्ञापन नंबर ये सब शो होगा। आप भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड भी कर सकते हे । फिर Step 1 New Registration पे क्लिक करे। क्लिक करते हे, आप किस स्टेट से हे, वो स्टेट सिलेक्ट करे। आप का पूरा नाम,जेंडर, जाती, जन्म तारीख,मोबाइल नंबर, मेल ID और आप किस डिविझन के लिए अप्लाय करना चाहते हे, वो सिलेक्ट करे।

इस स्टेप से आपका एकाउंट क्रीएट हो जाता हे। एकाउंट क्रीएट करने बाद लॉगिन करना हे।आधार नंबर और अपना एड्रेस लिखे। 10 वीं की रोल नंबर, बोर्ड का नाम,कितने मार्क्स मे से कितने मार्क्स आए, और 10 वीं मार्कशीट अपलोड करे। मार्कशीट Only PDF मे अपलोड करे। टेक्निकल योग्यता मे जिस ITI जिस ट्रेड से किया हे, वो ट्रेड सिलेक्ट करे। उसके मार्क्स लिखे। और मार्कशीट PDF मे अपलोड करे। 

बाद मे जाती प्रमाणपत्र,फोटो,सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन अपलोड करे। ऑनलाइन आवेदन एक बार चेक करले। कोई भूल हो तो Edit बटन पे क्लिक करे के सुधार कर सकते हे। फ़ाइनल सबमीट करके ऑनलाइन आवेदन फी भरे। आवेदन की प्रिंट निकालकर रख ले।







Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form