How to get Passport and how to fill Online Application Form?


Get a Passport by filling Online Application Form Full Details


Full Tutorial of Passport Online Application

विदेश घूमने जाना हो तब पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। अभी सरकार ने पासपोर्ट की ऐप्लीकेशन बहुत आसान कर दी हे, आप खुद घर पे बेठ कर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन कर सकते हे। अब पासपोर्ट बनाने के लिए किसी भी एजंट को पेसे देने की जरूरत नहीं पड़े पड़ेगी। आप खुद ऑनलाइन फॉर्म फ़िल कर सकते हे। बहुत आसान हो गया हे ऑनलाइन फॉर्म भर्ना। फॉर्म के लिए एक बार नीचे दी गए हुए सभी दस्तावेज़ को एक बार देख ले।

Documents required for Passport Online Application :-

एक बात का ध्यान रखे पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म फ़िल करने के बाद आपको डोकयुमेन्ट वेफिकेशन करना पड़ेगा। उसके लिए आपके पास कम से कम 4 (चार) डोकयुमेन्ट जिस मे आपका नाम Same (समान) हो।

आधार कार्ड
इलेक्शन कार्ड
पेन कार्ड
10 वीं या 12 वीं की मार्कशीट

How to fill online form of Passport Online Application

इनमे से कोई एक डोकयुमेन्ट फॉर्म फ़िल करने के लिए जरूरी होगा। पासपोर्ट का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उसकी ओफिशियल वेब साइट https://www.passportindia.gov.in ओपन करनी हे। वेब साइट ओपन करने के बाद New User Registration पे क्लिक करना हे। उसके बाद आपको जिस शहेर का पासपोर्ट ऑफिस लागू होता हे वो डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करे। फिर सिलेक्ट करने के बाद आपका नाम उसी तरह जेसे आपके पास डोकयुमेन्ट अविलेबल हे। फिर अपनी जन्म तिथि लिखनी हे। फिर अपना ई - मेईल ID टाइप करना हे। और पासवर्ड सेट करना हे। ध्यान रखना हे की मेईल ID ऑन हो वही टाइप करे क्यूकी बाद उसमे एक लिंक आएगी जिस को आपको एक्टिव करनी होगी।

इतनी प्रोसेस होने के बाद Save करना हे। फिर आपके ई - मेईल ID पर एक मेसेज Send होगा। जिस मे एक लिंक आएगी। उस पर क्लिक करने के बाद एक्टिव करनी हे, और फिर से अपना मेईल ID टाइप करना हे। इसके बाद अप लोगीन कर सकते हे।

लॉगिन के बाद Click here to the application form पे क्लिक करना हे। फिर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना हे। फिर तीन ऑप्शन शो होगे। पहला फ्रेश पासपोर्ट या रीइश्यू पासपोर्ट, दुसरा नॉर्मल या तत्काल, और तीसरा कितने पेज का 36 या 60 पेज। आपको आपकी सुविधा के अनुसार ऑप्शन सिलेक्ट करना हे। बाद मे Next बटन पे क्लिक करना हे।

इसके बाद मे पेज बहूत सारी माहिती पूछि जाएगी। सभी को पूरी तरह से पढ़कर और समज कर देनी हे। आपका जन्म स्थल कोनसा हे, उसका डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लिखना हे। पैनकार्ड या वॉटर ID कार्ड हे तो उसक नंबर लिखना हे। फिर आप Employment Type आपको जो आता हे वो सिलेक्ट करना हे। आप की ऐज्यूकेशन कितनी हे वो बतानी हे। आपके परिवार मे कोई सरकारी कर्मचारी हे तो Yes करना हे, नहीं हे तो No करना हे। फिर आधार कार्ड नंबर लिखना हे। I Agree बटन पर क्लिक करके डिटेल्स Save करनी हे।

उसके बाद के पेज मे अपने माता और पिता का पूरा नाम लिखना हे। फिर ऐड्रेस पूरा लिखना हे। आप जो ऐड्रेस लिखे गे उसका एक प्रूफ वेरिफिकेशन मे ले जाना होगा। इमरजन्सी कोटेक्ट डिटेल्स को फिल करना हे। अगर कोई इमरजन्सी आती हे तो इस नंबर से आपको कोंटेक्ट लिया जा सकता हे। फिर आइडेंटि सर्टिफिकेट और पासपोर्ट के अन्य माहिती पूछि जाएगी आपको वो बतानी होगी। उसके आगे के पेज मे बहुत सारे प्रश्न शो होगे जिस मे Yes या No करना हे। फिर Next पेज मे पासपोर्ट का पूरा प्रिव्यू आपके सामने आ जाएगा। पासपोर्ट का फ्रंट पेज और दूसरा पेज शो होगा। फिर आपसे Proof of Birth के लिए डोकयुमेन्ट सिलेक्ट करना हे, और Proof of Residential Address के लिए डोकयुमेन्ट सिलेक्ट करना हे । फिर फॉर्म सबमीट करना हे।

फिर आपको पेयमेन्ट कंप्लीट करना हे। साथ ही वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूयल अपोइमेंट भी लेनी होगी। Pay fee पे क्लिक करके फी भरनी हे। अपोइमेंट के लिए आप जिस पासपोर्ट ऑफिस मे जाना हे वो सिलेक्ट करना हे। वेरिफिकेशन के लिए आपको आपकी सुविधा के अनुसार तारीख पसंद करनी हे।, और फीर फीस भर देनी हे। फिर फॉर्म की प्रिंट निकाल लेनी हे। फॉर्म की प्रिंट मे वेरिफिकेशन की तारीख और कोनसा समय हे वो प्रिंट मे आएगा। यहा पे  पासपोर्ट ऑनलाइन फॉर्म को प्रोसेस पूरी होती हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form